उदयपुर 13 जुलाई 2023। द इन्स्टीटयूट ऑफ चार्टर्ड एकाउन्टेन्ट ऑफ इंडिया की उदयपुर शाखा द्वारा आयकरदाताओं की सुविधा हेतू निःशुल्क परामर्श सेवा टैक्स क्लिनिक का उद्घाटन आज सेक्टर 14 स्थित आईसीएआई भवन में हुआ।
शाखा अध्यक्ष सीए अभिषेक संचेती ने बताया कि इस टैक्स क्लिनिक के माध्यम से आयकरदाताओं को जागरूक करने, प्रभावी व सही इन्कमटैक्स रिटर्न दाखिल करने में सहयोग, आयकर विवरणी समय पर भरने का महत्व, आयकर प्रोविजन की सरलता से समझना इत्यादि कार्य अगले दो कार्य दिवस में होगें।
आयकर विषेशज्ञ सीए इसमें अपनी सहभागिता कर राष्ट्र निर्माण में सहयोग कर रहे है। आज बड़ी संख्या में करदाताओं ने आईसीएआई भवन पहुँचकर निःशुल्क परामर्श लिया। कल प्रातः आयकर अधिकारी भी टैक्स क्लिनिक का दौरा करेगें। पूरे भारतवर्ष में 168 स्थानों पर टैक्स क्लिनिक के माध्यम से शिविर लगाकर आयकरदाताओं को सहयोग प्रदान किया जा रहा है।
उद्घाटन समारोह में शाखा के अध्यक्ष सीए अभिशेक संचेती, उपाध्यक्ष सीए रौनक जैन, सचिव सीए राहुल माहेश्वरी तथा कार्यकारिणी सदस्य सीए चिराग धर्मावत, सीकासा अध्यक्ष सीए प्रतिभा जैन उपस्थित रहे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal