News-खमनोर में तहसील भवन का लोकार्पण कर मचींद में सीएचसी का किया निरीक्षण
नाथद्वारा, 2 अप्रैल। विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ ने बुधवार को विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत कर आमजन को सौगातें दीं, साथ ही जन समस्याओं को सुनकर उनके निस्तारण के निर्देश दिए। विधायक ने सुबह खमनोर में नवनिर्मित तहसील कार्यालय का उद्घाटन किया।
इसके पश्चात कार्यकर्ता मिलन समारोह आयोजित कर मचींद सीएचसी का निरीक्षण किया और यहाँ भी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। ग्राम उनवास में सामुदायिक भवन का उद्घाटन किया। टांटोल में कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन कर समापन किया। कार्यक्रमों के दौरान बड़ी संख्या में पदाधिकारी, कार्यकर्ता, आमजन, कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।
खमनोर में उद्घाटन समारोह में विधायक मेवाड़ ने कहा कि ठेकेदार का नाम भी उद्घाटन पट्टिका पर अंकित किया जाए जिससे काम की गुणवत्ता पर जिम्मेदारी भी बढ़े। साथ ही मोलेला में जल समस्या के सात दिवस में निस्तारण के लिए विकास अधिकारी को निर्देश दिए। इस दौरान उपखंड अधिकारी रक्षा पारीक, तहसीलदार आशीष सोनी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रमों में आमजन ने मेवाड़ से मुलाकात कर बिजली, पानी, सड़क सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर अपनी परिवेदनाएं प्रकट की, जिस पर विधायक ने हाथों-हाथ संबंधित विभाग के अधिकारियों को समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए।
News-राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की कॉन्फ्रेंस को लेकर तैयारियां पूर्ण
आगामी 5 अप्रैल शनिवार को राजसमंद जिला महत्वपूर्ण कार्यक्रमों की श्रृंखला का गवाह बनने जा रहा है। जहां एक ओर ‘हरित न्याय – हरित एवं स्वच्छ वातावरण, सतत विकास के लिए विधिक सेवा संस्थाओं की भूमिका’ विषय पर राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में राज्य स्तरीय कॉन्फ्रेंस का आयोजन नाथद्वारा में होने जा रहा है, तो वहीं दूसरी ओर न्यायमूर्तिगण और न्यायाधिपतिगण पर्यावरण संरक्षण के मॉडल कए रूप में विश्व प्रसिद्ध ग्राम ‘पीपलांत्री’ में पर्यावरण संरक्षण के कार्यों का अवलोकन भी करेंगे।
विशेष बात यह है कि इन दो दिवसीय कार्यक्रमों में सर्वोच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति एवं नालसा के कार्यकारी अध्यक्ष बी. आर. गवई, न्यायमूर्ति संदीप मेहता, केन्द्रीय विधि एवं न्याय राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल, राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति मनिंद्र मोहन श्रीवास्तव भी शिरकत करेंगे। साथ ही राजस्थान उच्च न्यायालय के अन्य समस्त न्यायाधिपतिगण, राज्य के समस्त जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए) के सचिव (एडीजे) आदि उपस्थित रहेंगे।
संभवतः यह पहली बार होगा जब देश की न्याय व्यवस्था के गणमान्य इतनी बड़ी संख्या में जिले में होंगे। इससे न सिर्फ राजसमंद जिले के पीपलांत्री में हुए पर्यावरण संरक्षण के कार्य देशभर में पहुंचेंगे बल्कि जिले के पर्यटन क्षेत्र को भी बढ़ावा मिलेगा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal