भारत का पहला बुलेट ट्रेन स्टेशन अहमदाबाद में बनकर तैयार


भारत का पहला बुलेट ट्रेन स्टेशन अहमदाबाद में बनकर तैयार

रेल मंत्री ने VIDEO शेयर कर दिखाई टर्मिनल की भव्यता

 
first station of bullet train

9 दिसंबर। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार भारत का पहला बुलेट ट्रेन स्टेशन बनकर तैयार हो गया है। अहमदाबाद के साबरमती में मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब में बने इस शानदार रेलवे स्टेशन का वीडियो रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर शेयर किया है। लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं। पहली बुलेट ट्रेन अहमदाबाद और मुंबई के बीच चलने वाली है।

बुलेट train

केसा दिखता है स्टेशन 

स्टेशन की बिल्डिंग पर गांधी जी की दांडी यात्रा को स्टील से बने बड़े भित्ति चित्रों से बताया गया है। इस बीच, केंद्रीय विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को कहा कि बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट का पहला फेज अगले तीन साल में शुरू हो जाएगा।

अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन रूट 508 किमी लंबा है। इसमें 448 किमी एलिवेटेड, 26 किमी टनल, 10 किमी ब्रिज, 7 किमी बांध पर होगा। 

bullet train

आधुनिक वास्तुकला में दिखी भारत की सांस्कृतिक विरासत

रेल मंत्री ने जो वीडियो तैयार किया है, उसमें बुलेट ट्रेन टर्मिनल की शानदार झलक दिख रही है। वीडियो ट्वीट कर रेल मंत्री ने लिखा, ‘भारत की पहली बुलेट ट्रेन का टर्मिनल । साबरमती मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब, अहमदाबाद। ’ इस वीडियो में मनोरम झलक पेश की गई है। इसमें बुलेट ट्रेन स्टेशन दिख रहा है जो आधुनिक वास्तुकला के साथ भारत की सांस्कृतिक विरासत को जोड़ता है। वीडियो में अत्याधुनिक तकनीक और भारतीय परंपराओं का मिला जुला स्वरूप लोगों को खूब पसंद आ रहा है। 

2026 तक चल सकती है बुलेट ट्रेन 

आपको बता दें कि बहुप्रतीक्षित बुलेट ट्रेन का भारत में 2026 तक परिचालन शुरू हो सकता है। इस शानदार ट्रेन प्रोजेक्ट का अनावरण साल 2017 में एक समारोह के दौरान  PM नरेंद्र मोदी ने किया था। उनके साथ इस कार्यक्रम में जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने भी शिरकत की थी। दोनों देशों के साझा प्रयास से बन रही यह परियोजना अभी निर्माणाधीन है। इसका पहला चरण 2026 तक चालू होने की उम्मीद है जबकि पूरी परियोजना 2028 तक पूरी हो सकती है। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal