उदयपुर 30 सितंबर 2023 । उदयपुर के जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के स्टेडियम में भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक संघ का शनिवार को वार्षिक सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस सम्मेलन में श्रमिक संघ से जुड़े 20 हजार से भी अधिक कर्मचारी भाग ले रहे है। कर्यक्रम में हिस्सा लेने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी पहुंचे।
भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक संघ की स्थापना श्रीमान अरुण कुमार पासवान द्वारा श्रीमान साहिब सिंह जी वर्मा के संरक्षण में सन 1998 ईस्वी में की गई। साथ ही बताया की इसका मुख्य उद्देश्य रेलवे माल गोदाम के मेहनतकश श्रमिक भाइयों को उनके मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना तथा उनको स्थाई करवाना है।
संघ के महामंत्री अरुण कुमार पासवान,और संघ के संरक्षक एवं सांसद जगदंबिका पाल के अथक प्रयासों से माल गोदाम पर मूलभूत सुविधाओं के लिए सरकार ने अपनी स्वीकृति प्रदान कर वित्त वर्ष 2023 में 12000 करोड रुपए का आवंटन किया । इस स्वीकृत राशि से संपूर्ण भारत वर्ष के माल गोदाम पर सभी मूलभूत सुविधाएं जैसे शौचालय, पीने के पानी, व्यापारी कक्षा, श्रमिक आराम कक्षा, प्लेटफार्म का नवीनीकरण व अन्य आवश्यक सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। इस वार्षिक महासम्मेलन का उद्देश्य संघ ने भारत सरकार के साथ मिलकर रेलवे माल गोदाम के श्रमिकों के बेहतरी एवं रेलवे के उन्नति के लिए जो नई पॉलिसी बनाई है उसे जल्द से जल्द लागू करवाना है।
सम्मेलन में श्रमिक संघ से जुड़े कर्मचारी के विभिन्न मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी साथ ही श्रमिक संघ के कर्मचारियों को होने वाली समस्याओं को लेकर समाधान निकाला जाएगा ।
इस महासम्मेलन में मुख्य अतिथि के तौर पर भारत सरकार के जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, कानून मंत्री एवं संसदीय कार्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, और उद्घाटन करता रेल राज्य मंत्री श्रीमती दर्शना जरदोश, संरक्षक एवं सांसद जगदम्बिका पाल,भारतीय जनता पार्टी के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी रहेंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा , उदयपुर विधायक फूल सिंह मीणा, वल्लभनगर भाजपा प्रभारी हिम्मत सिंह झाला,भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक संघ के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण कुमार पासवान,राष्ट्रीय प्रभारी मनोरंजन कुमार, राजस्थान प्रदेश उत्तर पश्चिम रेलवे जोन के अध्यक्ष ऐ के गुड्डू ,उपाध्यक्ष सोहन लाल मीणा, सचिव सुरेश कुमार गोयल , कोषाध्यक्ष चुन्नीलाल गाडरी एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता अंशुमान बेनर्जी सहित राजस्थान के अलग-अलग जिलों से भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक संघ के 20 हज़ार से भी अधिक कर्मचारी सम्मेलन में भाग लिया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal