विद्युत निगम में नवनियुक्त कनिष्ठ अभियंताओं का इंडक्शन प्रशिक्षण
सात दिवसीय कार्यक्रम का समापन
उदयपुर 18 जुलाई 2025। अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के नवनियुक्त 27 कनिष्ठ अभियंता प्रथम प्रोबेशनर ट्रेनीज के लिये दिनांक 12 जुलाई 2025 से 18 जुलाई 2025 तक जो सात दिवसीय इंडक्शन प्रशिक्षण कार्यक्रम निगम कार्यालय कॉन्फ्रेन्स हॉल, पटेल सर्कल, उदयपुर में किया जा रहा था इस प्रशिक्षण का आज 'दिनांक 18 जुलाई 2025 को कुशलतापूर्वक समापन किया गया।
इस सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञों द्वारा नवनियुक्त कनिष्ठ अभियंताओं को डिस्कॉम की कार्यप्रणाली, उपभोक्ता सेवा, तकनीकी दक्षता, सुरक्षा की विस्तृत जानकारी देते हुए उर्जा क्षेत्र में आ रही चुनौतियों के प्रति सजग रहने का संदेश एवं प्रशिक्षण दिया गया साथ ही निगम के विभिन्न विभागों, कार्यशैली आदि की जानकारी देने के साथ-साथ तकनीकी सत्र भी आयोजित किये गये एवं सभी कनिष्ठ अभियंताओं को साईट विजिट करवाकर प्रायोगिक जानकारी भी दी गई।
इस प्रशिक्षण के समापन पर आई.आर. मीना-संभागीय मुख्य अभियंता (पवस उ.जो.), अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड उदयपुर के.आर. मीना अधीक्षण अभियंता (पवस) उदयपुर, मनीष गुप्ता अधिशाषी अभियंता (ट्रेनिंग), डॉ. कादम्बरी जैन-कार्मिक अधिकारी उदयपुर एवं भारती यादव-कनिष्ठ अभियंता (ट्रेनिंग) भी मौजूद रहे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal
