मादडी इंडस्ट्रियल में रींग रोड़ को ले कर उद्योगपतियों मे भारी आक्रोश


मादडी इंडस्ट्रियल में रींग रोड़ को ले कर उद्योगपतियों मे भारी आक्रोश

नक्शे में मादड़ी औद्योगिक क्षेत्र की सर्विस रोड़ को बहुत ही छोटी कर दी गई है

 
maddi industrial area

उदयपुर 13 जनवरी 2024। उदयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा मादड़ी में बनाई जा रही रींग रोड़ के नक्शे के साथ उद्योपगतियों ने रीको के क्षेत्रीय प्रबंधक अजय पण्ड्या के साथ अवलोकन करने पर पाया कि नक्शे में मादड़ी औद्योगिक क्षेत्र की सर्विस रोड़ को बहुत ही छोटी कर दी गई है इससे वर्तमान में ट्रक एवम भारी वाहन का मादडी में स्थित ईकाईयों में आवागमन की समस्या उत्पन्न हो जाएगी।

लघु उद्योग भारती मादडी इकाई के सदस्यों एवं उद्योगपतियों ने इसका भारी विरोध जताया। मादड़ी इकाईयों के अध्यक्ष हेमंत जैन, उपाध्यक्ष अरविंद अग्रवाल, सचिव अरूण कुमार बया, मुख्य इकाई के अध्यक्ष मनोज जोशी एवं उद्योगपति मांगीलाल लूनावत, यशवंत सिंघवी, अशोक जैन, धनेश जैन, राजेंद्र पुरोहित सहित कई उद्योगपतियों ने उदयपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के समक्ष रोष व्यक्त कर सर्विस रोड़ को कम से कम 12 मीटर की बनानें की बात रखी, ताकि मादडी इंडस्ट्रियल ऐरिया मंे यातायात सुगम हो सकें अन्यथा मादडी में स्थित इकाईया बंद करने स्थिति हो जाएगी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal