उदयपुर। नगर निगम द्वारा शहर में प्रतिदिन अलग अलग वार्डों में महंगाई राहत कैंप एवं प्रशासन शहरों के संग शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें शहरवासी पहुंचकर योजनाओं का लाभ ले रहे हैं।
नगर निगम आयुक्त वासुदेव मालावात ने बताया कि राज्य सरकार से प्राप्त निर्देशों के अनुसार शहर के विभिन्न वार्डों में वार्ड वासियों की सुविधा के लिए महंगाई राहत कैंप एवं प्रशासन शहरों के संग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शहरवासी अवश्य रूप से इन शिविर में पहुंचकर राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर विभिन्न योजनाओं का लाभ लेवे। शिविरों में नगर निगम के अधिकारियों को शिविर प्रभारी बनाकर उन्हें जिम्मेदारियां सौंपी गई है। प्रत्येक शिविर में निगम अधिकारी एवं कर्मचारी आने वाले शहर वासियों की सुविधा के लिए उपस्थित रहेंगे।
यहां आयोजित होंगे शिविर
आज मीरा सामुदायिक भवन, सर्वऋतु विलास, विनायक नगर पार्क, सेक्टर-4, आकाशवाणी कॉलोनी पार्क, शहरी प्राथमिक अस्पताल के पास, पुरोहितों की मादड़ी, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, पुरोहितो की मादड़ी, खेड़ा माता मन्दिर के पास, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, पुला, अहिंसापुरी वाचनालय, फतहपुरा, सामुदायिक भवन, मनोहरपुरा सामुदायिक भवन, कृष्णा कॉलोनी में शिविर आयोजित किए जाएंगे।
शनिवार को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, पुला, अहिंसापुरी वाचनालय, फतहपुरा, सामुदायिक भवन, मनोहरपुरा सामुदायिक भवन, कृष्णा कॉलोनी में फिर से शिविर का आयोजन किया जायेगा।
इसके बाद सोमवार मंगलवार को सामुदायिक भवन, शिव कॉलोनी, सेक्टर-6, सामुदायिक भवन, शीतलेश्वर महादेव पार्क, प्रभात नगर, महावीर विद्या मन्दिर स्कूल के सामने, राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय, आजाद नगर, हिरणमगरी सेक्टर-4 में शिविर का आयोजन होगा।
वही 31 मई व 1 जून बुधवार गुरुवार को एफ-1, ओमकारेश्वर महादेव, पीपलीचौक, सामुदायिक भवन, विजयसिंह पथिक नगर, कच्ची बस्ती, हॉल, लेबर चौराहा, सेक्टर-9, सवीना, स्वर्ण जयंति पार्क, सामुदायिक भवन, गोवर्धन विलास, में शिविर का आयोजन होगा।
इसी के साथ 1 व 2 जून को ब्रह्मपोल सामुदायिक भवन, शम्भुदादा, सामुदायिक भवन, देवाली, गंगादेवी सामुदायिक भवन, श्याम वाटिका के पास, सत्यनारायण मन्दिर, एसबीआई बैंक के पास शिव का आयोजन किया जाएगा।
सभी वार्डो में आयोजित होंगे शिविर
निगम आयुक्त वासुदेव मालावत ने बताया कि अब प्रतिदिन अलग-अलग वार्डों में शिविरों का आयोजन किया जाएगा। शिविर में आने वाले आवेदकों हेतु निगम स्तर के सभी कार्य किए जाएंगे। ऐसे शहर वासी जिनके नगर निगम द्वारा किया जाने वाला कोई भी कार्य बकाया है वह सभी गणमान्य नागरिक शिविर में पहुंचे एवं सरकार द्वारा लगाए जा रहे महंगाई राहत कैंप एवं प्रशासन शहरों के संग शिविर में अपने कार्यों को संपादित करवाएं।
नगर निगम द्वारा शहर की जनता की सुविधा के लिए अलग-अलग वार्डो में शिविर का आयोजन करवाए जा रहे हैं। शहर की जनता आयोजित शिविर का लाभ लेवे। निगम द्वारा आयोजित शिविर में सभी शाखाओं के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहेंगे जिससे सभी कार्य संपादित हो सकेंगे। शहरवासी शिविर में सभी आवश्यक दस्तावेज अपने साथ में लावे जिससे संपादित होने वाले कार्य में किसी प्रकार का व्यवधान नहीं हो। सभी कार्य के लिए निगम द्वारा आवश्यक दस्तावेजों की सूची जारी कर रखी है यदि किसी के पास में इसकी सूचना नहीं है तो शिविर में उपस्थित होकर इसकी जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दस्तावेजों की पूर्ति करावे जिससे होने वाले कार्य को जल्द से जल्द संपादित किया जा सके।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal