उमरड़ा गांव में घुसा घायल मगरमछ


उमरड़ा गांव में घुसा घायल मगरमछ

वन विभाग ने इलाज के लिए भेजा सज्जनगढ़  बायोलॉजिकल पार्क

 
Crocodile rescued

उदयपुर,01.09.23  - शहर के उमरड़ा से शुक्रवार को वाइल्ड एंड स्ट्रीट एनीमल रेस्क्यू सोसाइटी के सदस्यों ने एक घायल मगरमछ को रेस्क्यू किया। 

सोसाइटी के फाउंडर पदम् सिंह रैगोड़ ने बताया की शुक्रवार दोहर में स्थानीय लोगों से सुचना मिली थी की गांव में एक मगर मच घुस आया है जो की घायल अवस्था में है , सुचना मिलते ही सालों से एनीमल रेस्क्यू का का कर रही सोसाइटी की एक टीम मोके पर पहुंची , घटना की सुचना टीम द्वारा वन विभाग को दी गई जिसपर विभाग के रेंजर विजेंद्र सिंह और अन्य अधिकारी भी कुछ ही देर में मोके पर आ गए जिनकी मौजूदगी में इस घायल मगरमछ को रेस्क्यू किया गया। 

राठोड ने बताया की मगरमछ घायल था जिसके ,उसका जब्बाडा थोड़ा क्षतिग्रस्त हो चूका था ,उसकी चोट को देखते हुए उसे वन विभाग के डीएफओ अरुण कुमार के सुपरविजन में इलाज के लिए शहर के सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में शिफ्ट किया गया है जहाँ उसका इलाज किया जारहा है।  

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal