न्यास अधिकारियों की टीम द्वारा बड़गाँव की 60 फीट मुख्य सड़क का मौका निरीक्षण

न्यास अधिकारियों की टीम द्वारा बड़गाँव की 60 फीट मुख्य सड़क का मौका निरीक्षण

अधिकांश व्यक्तियों द्वारा अपने स्तर पर निर्माण हटाने प्रारंभ कर दिया गया है
 
uit

उदयपुर 19 सितंबर 2022।  न्यास सचिव बालमुकुन्द असावा के नेतृत्व में न्यास की टीम द्वारा बहुप्रतीक्षित बड़गाँव की मुख्य 60 फीट सडक मे प्रभावित व्यक्तियों एवं स्थानीय निवासियों के साथ मौका निरीक्षण किया गया। 

मौके पर प्रभावित व्यक्तियों की समस्याओं को सुना गया है एवं उनके निराकरण हेतु मौके पर ही न्यास अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किये गये साथ ही सड़क सीमा से प्रभावित भूमि/भवन के हितधारियों द्वारा आपसी समझौते से भूमि देने के संबंध में अपनी सहमति प्रदान करने वाले अधिकांश व्यक्तियों द्वारा अपने स्तर पर निर्माण हटाने प्रारंभ कर दिया गया है शेष व्यक्तियों द्वारा भी अपने निर्माण शीघ्र हटाने बाबत् आश्वस्त किया है। 

न्यास सचिव द्वारा अवगत कराया गया कि प्रभावित व्यक्तियों को मुआवजा राशि के आदेश जारी कर दिये गये हैं एवं दो दिन में उन्हें मुआवजा राशि के चेक वितरण कर दिये जायेंगे। न्यास सचिव मौके पर स्थानीय निवासियों से व्यक्तिशः मिले एवं भैंट के दौरान लोगों द्वारा हर्ष प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

न्यास सचिव द्वारा मार्गाधिकार में आने वाली विद्युत लाईन, टेलिफोन लाईन मकानों के रेम्प एवं अन्य निर्माण इत्यादि हटाने के लिये अधिकारियों को मौके पर ही निर्देश प्रदान किये गये।

निर्माण हटने के उपरांत न्यास द्वारा इस सड़क का निर्माण कार्य तुरंत प्रारंभ कर दिया जायेगा। जिससे उक्त स्थल पर यातायात के दबाव से लोगों का राहत मिलेगी। इस हेतु राशि रू. 4.98 करोड़ की निविदा आमंत्रित की जाने की कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है। लगभग 900 मीटर लंबाई एवं 13.80 मीटर चैड़ाई (2 लेन) में रिजीड पेवमेंट (सीमेंट कंक्रीट) के द्वारा किया जायेगा। इस सड़क के मध्य में 0.6 मीटर का मीडियन रखा गया है जिसमें स्ट्रीट लाईट लगाई जायेगी। सड़क के दोनों तरफ पक्का आर.सी.सी. का नाला बनाया जायेगा एवं आवश्यक सुविधाओं हेतु डक्ट का प्रावधान भी रखा गया है। 

मौके पर न्यास सचिव के साथ अधीक्षण अभियंता अनित माथुर, अधिशाषी अभियंता निर्मल सुथार, तहसीलदार विमलेन्द्र राणावत, भू-अभिलेख निरीक्षक एवं सहायक अभियंता इत्यादि उपस्थित थे।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal