बीमा एवं जीपीएफ खाते ऑनलाइन करवाने हेतु विशेष अभियान


बीमा एवं जीपीएफ खाते ऑनलाइन करवाने हेतु विशेष अभियान

कर्मचारी अपने जीपीएफ बीमा खातों की जांच स्वयं कर कोई विसंगति पाए जाने पर कार्यालय से सम्पर्क कर एसआईपीएफ पोर्टल पर प्रदर्शित रिलेशनशीप मैनेजर से सुधार करवा सकते हैं
 
GPF

उदयपुर 6 जून 2022 । राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग द्वारा समस्त कर्मचारियों के प्रावधायी निधि व बीमा रिकॉर्ड, लेजर इत्यादि पूर्ण करने व कर्मचारी की एम्प्लॉई आईडी में अपलोड करने का विशेष अभियान चल रहा है।

विभाग की संयुक्त निदेशक श्वेता तिवारी ने समस्त आहरण एवं वितरण अधिकारियों से आग्रह किया है कि वे अपने अधीनस्थ समस्त कर्मचारियों से उनकी स्वयं की बीमा रिकॉर्ड बुक, प्रावधायी निधि की पासबुक एवं बीमा पॉलिसी को पीडीएफ फाइल बनाकर कर्मचारी की एसएसओ आईडी में एसआईपीएफ के नवीन पोर्टल पर ई-बैग अपडेट में अपलोड करवाना सुनिश्चित करें। 

आहरण एवं वितरण अधिकारी द्वारा सहयोग करने पर प्रत्येक कार्मिक का सम्पूर्ण डेटा यथा बीमा, जीपीएफ को डिजिटाइजेशन कर पारदर्शी बना प्रत्येक कार्मिक को समस्याओं से मुक्त किया जा सकेगा। समय-समय पर कार्मिक द्वारा लिए जाने वाले ऋण आहरण को अतिसुगम बनाया जा सकेगा। 

कर्मचारी अपने जीपीएफ बीमा खातों की जांच स्वयं कर कोई विसंगति पाए जाने पर कार्यालय से सम्पर्क कर एसआईपीएफ पोर्टल पर प्रदर्शित रिलेशनशीप मैनेजर से सुधार करवा सकते हैं।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal