सलूंबर में जिला स्तर पर एक दिवसीय राइजिंग राजस्थान समिट का आयोजन बुधवार को लवकुश शिक्षण संस्थान सलूंबर में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सलूंबर विधायक शांतादेवी अमृतलाल मीणा रही। अध्यक्षता संभागीय आयुक्त एवं जिला प्रभारी सचिव प्रज्ञा केवलरमानी ने की। कार्यक्रम का नेतृत्व जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू ने किया।
विधायक शांता देवी अमृतलाल मीणा ने इस समिट में 11 एमओयू जिला स्तर पर होने पर शुभकामनाएं दी एवं प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के विकसित राजस्थान एवं विकसित भारत के संकल्प की पूर्ति के लिए राइजिंग राजस्थान के सलूंबर समिट को मिल का पत्थर बताया। संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी ने राज्य सरकार की उद्योग संवर्द्धन एवं व्यापार संवर्द्धन की नीतियों की जानकारी देते हुए भावी निवेशकों को सलूंबर में निवेश करने पर बधाई दी।
जिला कलक्टर संधू ने राज्य सरकार की ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के तहत राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना 2024, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, डॉ. भीमराव अम्बेडकर दलित आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना, एमएसएमईडी एक्ट 2019 एवं प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना एवं सलूंबर जिले में सलूंबर एवं सेमारी में प्रस्तावित नवीन औद्योगिक क्षेत्रों की जानकारी दी एवं उद्यमियों को जिले में निवेश करने हेतु प्रशासन एवं अन्य विभागों के पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम में हिन्दुस्तान जिंक लि. के राम मुरारी ने सलूंबर जिले में हिन्दुस्तान जिंक के भावी निवेश के बारे में अवगत कराया। प्रदीप लुणावत, मार्बल उद्यमी द्वारा ऑनेक्स मार्बल पर अपने विचार रखें। डॉ. नरेन्द्र कुमार खटीक ने डॉ.भीमराव अम्बेडकर दलित आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना पर अपने विचार रखें। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा सलूंबर जिले का पोस्टर का विमोचन किया गया। जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र उदयपुर के महाप्रबंधक एवं विशेषाधिकारी सलूम्बर शैलेन्द्र शर्मा ने राइजिंग राजस्थान समिट के बारे में जानकारी दी एवं युवा उद्यमियों एवं निवेशकों को सलूंबर जिले में निवेश हेतु प्रोत्साहित किया।
इस समिट में 11 निवेशकों द्वारा 195 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव लिए गए एवं 10 उद्यमियों द्वारा समिट के दौरान ही विभिनन क्षेत्रों में अपने निवेश की इच्छा जाहिर की। राइजिंग राजस्थान से सलूम्बर में अब तक 32 एमओयू किए जा चुके है, जिनमें करीब 1400 लोगों को रोजगार मिलेगा एवं 503 करोड़ का निवेश प्रस्तावित है।
सबसे ज्यादा एमओयू शिक्षा के क्षेत्र में प्राप्त हुए। इसके अतिरिक्त खनन, चिकित्सा, पर्यटन आदि के प्रस्ताव प्राप्त हुए। कार्यक्रम में उपस्थित उद्यमियों एवं निवेशकों के साथ एमओयू एक्सचेंज किए गए एवं सलूंबर में उद्योग, खनन, कृषि एवं पर्यटन की संभावनाओं पर एक लघु फिल्म दिखाई गई। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर राजलक्ष्मी गहलोत, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक शैलेन्द्र शर्मा, अजय कुमार पंड्या, यूनिट हेड, रीको उदयपुर, संजय नैनावटी, वरि. उप महाप्रबंधक, रीको, आरएएस प्रशिक्षु अधिकारी निलेश कलाल व परमजीत सिंह, सुशील मीणा, वरि. प्रबंधक, रीको, भगवान दास, जिला उद्योग एवं वाणिज्य अधिकारी, चोखाराम, प्रिंस परमार सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal