आईपीएस हिंगलाजदान होंगे उदयपुर के नए आईजी


आईपीएस हिंगलाजदान होंगे उदयपुर के नए आईजी

वर्तमान आईजी सत्यवीर सिंह हुए सेवानिवृत

 
IPS Hinglaj dan

आईपीएस हिंगलाजदान इससे पूर्व एसीबी मुख्यालय जयपुर पर आईजी के पद पर थे तैनात

उदयपुर 31 अगस्त 2021। आईपीएस हिंगलाज दान उदयपुर रेंज के नए आईजी होंगे। कार्मिक विभाग ने मंगलवार देर शाम आदेश जारी कर हिंगलाज दान को उदयपुर रेंज का आईजी लगाया है। इससे पहले वे एसीबी मुख्यालय, जयपुर पर आईजी के पद पर तैनात थे। माना जा रहा है कि एक या दो दिनों में हिंगलाजदान उदयपुर पहुंचकर यहां पदभार ग्रहण करेंगे।

दरसअल उदयपुर के आईजी सत्यवीर सिंह 31 अगस्त को सेवानिवृत हुए। कलेक्ट्रेट स्थित आईजी आफिस में आला पुलिस अधिकारियों ने उन्हें विदाई दी। पुलिस बैंड के साथ जवानों की ओर से सलामी भी दी गई। इस मौके पर उदयपुर एसपी राजीव पचार सहित सभी एएसपी सहित प्रमुख पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal