उदयपुर 1 अक्टूबर 2024। महात्मा गांधी के 155वीं जयंती के मौके पर उदयपुर के स्वर्ण शिल्पी 100 विश्व रिकॉर्ड होल्डर डॉक्टर इक़बाल सक्का ने शक्कर के दाने से भी छोटे दो गांधी चश्मे खड़ाऊ व साबरमती नदी को पार करने वाली नाव का मॉडल व चप्पू बनाकर गिनीज बुक में दर्ज नीदरलैंड की कंपनी द्वारा बनाया विश्व के सबसे बड़े चश्मे के विपरीत लाखों गुना छोटे दो गांधी चश्मो के साथ-साथ गांधी खड़ाऊ नाव व चप्पू बनाकर एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है।
विश्व की सबसे छोटी सोने से बनी इन कलाकृतियों को विश्व की सबसे छोटी कलाकृतियां होने का गिनीज बुक में दावा पेश करेंगे। बाकायदा डॉक्टर सक्का ने गांधी चश्मे में सफेद कांच की कटिंग करके लेंस भी बनाकर लगाए हैं जिसको सूक्ष्मदर्शी लेंस से देखे जा सकते हैं। डॉक्टर सक्का ने बताया कि गांधी चश्मा खड़ाऊ नाव व चप्पू को बनाने में 7 दिन का समय लगा है मात्र एक-एक मिलीमीटर साइज की शक्कर के दाने से भी छोटी इन कलाकृतियों का वजन 0. 010 मिलीग्राम आ रहा है यानी वजन भी नहीं आ रहा है।
डॉ इक़बाल सक्का का कहना है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का पोरबंदर गुजरात में जो पुश्तैनी हवेली थी उसे हवेली को भारत सरकार ने बहुत सुंदर संग्रहालय बना दिया है। उस संग्रहालय में सक्का विश्व का सबसे छोटा गांधी चश्मा खड़ाऊ नाव चप्पू को भेंट करेंगे। इसके लिए महात्मा गांधी संग्रहालय पोरबंदर की कमेटी को पत्र लिखा है दूसरा चश्मा देश के प्रधानमंत्री को स्वच्छ भारत अभियान की सफलता पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राजस्थान वासीयों की तरफ से भेंट करेंगे। इसके लिए प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है।
डॉ इक़बाल सक्का ने उदयपुर के पर्यटक स्थल दूध तलाई, मोती मगरी, सहेली की बाड़ी, फतेह सागर पर पर्यटकों को लेंस की सहायता से दिखलाया तो सब आश्चर्य चकित रह गए और प्रशंसा करने लगे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal