असारवा-जयपुर वाया उदयपुर ट्रेक पर मिले सरिये


असारवा-जयपुर वाया उदयपुर ट्रेक पर मिले सरिये  

लोको पायलट की सजगता से टला हादसा

 
jaipur asarva

उदयपुर 22 जुलाई 2024। अहमदाबाद के असारवा से डूंगरपुर उदयपुर होकर जयपुर तक चलने वाली ट्रेन संख्या 12982 डूंगरपुर से उदयपुर के ऋषभदेव के बीच रविवार रात को बड़े हादसे या अनहोनी का शिकार होते होते बच गई।  दरअसल रेलवे ट्रेक पर सरिये पाए गए। लेकिन सही समय पर लोको पायलट की सजगता से अनहोनी टल गई। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार डूंगरपुर से ऋषभदेव के बीच रेलवे ट्रेक पर किसी अज्ञात द्वारा लोहे के सरिये डाल दिए गए। जैसे ही लोको पायलट की नज़र पड़ी, वैसी ही ब्रेक मारकर ट्रेन रोक दी गई। हालाँकि कुछ सरिये इंजन में फंस गए लेकिन कोई बड़ा नुक्सान नहीं हुआ। 

ट्रेन रोक कर लोको पायलट और रेलवे टीम ने कुछ सरिये अपने कब्ज़े में ले लिए। तक़रीबन आधे घण्टे तक ट्रेन वहीँ खड़ी रही। इसके बाद उदयपुर के लिए रवाना हुई। असारवा से यह ट्रेन अपने निर्धारित समय रवाना हुई थी लेकिन घटनाक्रम के चलते उदयपुर स्टेशन पर एक घंटे देरी से पहुंची।  

इस घटना को लेकर रेलवे की ओर से कोई जानकारी सामने नहीं आई है। हालाँकि प्रपात जानकारी के अनुसार डूंगरपुर सदर थाना पुलिस मामले की जाँच में जुटी हुई है। 

उल्लेखनीय है 12 नवंबर 2022 को इसी रुट पर ओड़ा रेलवे ब्रिज को उड़ाने की साज़िश रची गई थी।  हालाँकि उस समय ट्रेक पर आने वाली ट्रेन को डूंगरपुर में हो रोक दिया गया था और बड़ा हादसा टल गया था।    

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal