ISTD चुनाव 2024-26 में नंदावत अध्यक्ष, डॉ. कमल राठौड़ सचिव चयनित


ISTD चुनाव 2024-26 में नंदावत अध्यक्ष, डॉ. कमल राठौड़ सचिव चयनित 

आईएसटीडी एक राष्ट्रीय स्तर की प्रतिष्ठित व्यावसायिक संस्था है, जिसके पूरे भारत में 52 चैप्टर हैं

 
ELECTION

उदयपुर 20 जून। वी.वी.नंदावत और डॉ. कमल सिंह राठौड़ भारतीय प्रशिक्षण एवं विकास सोसायटी (आईएसटीडी ), उदयपुर चैप्टर के क्रमशः अध्यक्ष और मानद सचिव चुने गए। चुनाव सीएसडीएल नई दिल्ली द्वारा ई-वोटिंग के माध्यम से हुआ। वी.वी नंदावत, पूर्व जी.एम. (वित्त), हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड ने 180 में से 147 मतों के भारी बहुमत से चुनाव जीता। डॉ. कमल राठौड़, फार्मेसी प्राध्यापक, बी.एन.यू. मानद सचिव पर निर्विरोध चुने गए।

उपाध्यक्ष के लिए किशोर कटेजा, पूर्व प्रमुख (पीएफ) 107 मतों से चुने गए । डॉ. ए. प्रशांत को कोषाध्यक्ष के रूप में निर्विरोध चुना गया। राष्ट्रीय परिषद के लिए, निम्नलिखित निर्विरोध चुने गए - डॉ. राजेश्वरी नरेंद्रन, निदेशक एनटीपीसी स्कूल बिजनेस, पी.एस सोलंकी, पूर्व जीएम एचजेडएल, डॉ. वी.नरेंद्रन, सलाहकार, एआरईएम दुबई, पूर्व प्रमुख (एलएंडडी) एचजेडएल, कपिल शर्मा, सिक्योर मीटर्स, एपीएस चांदी और प्रणय जानी, डॉ. सोनल सिंघवी, ताहिर लुक्कावाला, अविरल कोठारी और अशोक सारस्वत कार्यकारी सदस्य चुने गए। आईएसटीडी एक राष्ट्रीय स्तर की प्रतिष्ठित व्यावसायिक संस्था है जिसके पूरे भारत में 52 चैप्टर हैं और इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है। 1988 में स्थापित उदयपुर चैप्टर में एचजेडएल, आरएसएमएमएल, सिक्योर मीटर्स, लिपिडेटा, एमएलएसयू, बीएन यूनिवर्सिटी, पैसिफिक यूनिवर्सिटी, गीतांजलि मेडिकल कॉलेज, सिंघानिया यूनिवर्सिटी, रेलवे, ओटीसी, सरकारी विभागों आदि से 350 पेशेवर सदस्य हैं।

आई.एस.टी.डी उदयपुर चैप्टर ने 7 बार अखिल भारतीय सर्वश्रेष्ठ चैप्टर पुरस्कार, सर्वश्रेष्ठ सदस्य, राष्ट्रीय अध्येता सहित रिकॉर्ड संख्या में पुरस्कार जीते। चैप्टर को मान्यता देते हुए, डॉ. राजेश्वरी नरेंद्रन 2013-14 में पहली महिला और सबसे कम उम्र की राष्ट्रीय अध्यक्ष बनीं।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal