उदयपुर,5 दिसंबर। आईवीएफ तकनीक (IVF) का नाम आते ही लोगों के मन में बेहद महंगा इलाज, प्राइवेट अस्पताल या आईवीएफ क्लीनिकों के चक्कर और लाखों रुपये का खर्च सबसे पहले आता है। नया साल उदयपुर संभाग के निःसंतान दंपतियों के लिए खुशखबरी ले कर आया है। निःसंतान दंपती को अब कहीं भटकना नहीं होगा। सब कुछ अगर ठिक रहा तो जल्द ही शहर के सबसे बड़े आरएनटी मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशियलिटी विंग में प्रदेश का तीसरा सरकारी आइवीएफ सेंटर शुरू हो जाएगा। निःसंतानता के इलाज से लेकर प्रसव होने तक की सुविधा एक ही छत के नीचे मिल सकेगी। यदि सरकारी स्तर पर यह सेंटर खुला तो यह राज्य का तीसरा आइवीएफ सेंटर होगा।
आइवीएफ सेंटर में ये होगा खास
हाल ही में राजकीय महिला चिकित्सालय में प्रतिदिन दो से ढाई सौ प्रसव होते हैं। इनके बीच कई ऐसे दम्पत्ती भी हैं, जो निःसंतान है और आर्थिक तंगी के चलते निजी आइवीएफ सेंटर पर नहीं जा पाते। सरकारी स्तर पर खुलने वाले सेंटर पर उन्हें निःशुल्क उपचार मिलेगा। आरएनटी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विपिन माथुर ने बताया कि इस सेंटर के लिए अब तक इन्फ्रास्ट्रक्चर से लेकर सभी कार्य पूरे हो चुके हैं। महज एक निरीक्षण बाकी है, उसके बाद संभवतः नए साल में यह सेंटर भी काम करने लगेगा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal