geetanjali-udaipurtimes

जयपुर SMS अस्पताल ICU आग हादसा: 6 की मौत

संभवतया शॉर्ट सर्किट माना जा रहा आग लगने का कारण 

 | 

जयपुर 6 अक्टूबर 2025। प्रदेश की राजधानी जयपुर के सवाई मानसिंह हॉस्पिटल के ट्रौमा सेंटर ICU में रविवार देर रात भीषण आग में 6 लोगो की मौत हो गई। मृतकों में तीन महिलाये भी शामिल है। 

जानकारी के मुताबिक रात लगभग सवा 11 बजे ट्रॉमा बिल्डिंग के सेकेंड फ्लोर पर न्यूरो वार्ड के स्टोर से धुंआ निकलना शुरू हुआ था। मरीजों ने अस्पताल स्टाफ को जानकारी दी लेकिन तब तक धुंआ तेज़ी से फैलने लगा और देखते ही ICU में कुछ देर बाद आग की लपटे दिखाई देने लगी। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। हादसे के वक़्त ICU में 24 मरीज़ भर्ती थे। 

हालाँकि आग लगने का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है लेकिन जयपुर का SMS अस्पताल राजस्थान का प्रमुख चिकित्सा संस्थान में अग्नि सुरक्षा की मौजूदा व्यवस्था पर गंभीर प्रश्न खड़ा करता है।  

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जयपुर, राजस्थान के सवाई मानसिंह (एसएमएस) अस्पताल के ICU वार्ड में आग लगने के बाद सात लोगों की मृत्यु पर संवेदना व्यक्त की है। हादसे को लेकर उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने शोक जताते हुए अपने एक्स अकाउंट पर डाली पोस्ट में कहा कि जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में आग लगने की हृदयविदारक घटना में मरीजों की जनहानि का समाचार अत्यंत दु:खद और पीड़ादायक है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दें और शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं। प्रभु श्रीराम हादसे में घायल हुए नागरिकों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी मरने वालों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। उन्होंने कहा कि SMS अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर के ICU में आग लगने से  लोगों की मृत्यु बहुत दुखी करने वाली है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि इस हादसे में कम से कम जनहानि हो। प्रभु दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें। राज्य सरकार इस घटना की उच्च स्तरीय जांच करवाकर यह सुनिश्चित करे कि भविष्य में कहीं भी ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति न हो सके। 

हादसे को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि प्रदेश में सरकार नाम की चीज नहीं है। स्वास्थ्य मंत्री अब तक सो रहे हैं। डोटासरा ने कहा कि इतने बड़े हादसे के मृतकों का आंकड़ा अभी तक स्पष्ट नहीं है और न ही घायलों की कोई जानकारी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता मृतकों के परिजनों से उनके घर जाकर न्याय मिलने की उम्मीद के बयान ले रहे हैं। पुलिस यहां मौजूद परिजनों को खदेड़ रही है।

Source: Media Reports

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal