सायरा क्षेत्र में झाड़ियों में घायल मिला जरख


सायरा क्षेत्र में झाड़ियों में घायल मिला जरख

रेस्क्यू कर टीम उदयपुर लाई, संभावना पत्थर के हमलों से घायल किया 

 
injured jharakh found in sayra

उदयपुर 8 अक्टूबर 2024। लेपर्ड के हमलो को लेकर इन दिनों चर्चा में बने हुए गोगुन्दा क्षेत्र में सायरा के पास एक जरख नाले के पास घायल मिला। सूचना के बाद वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर जरख को उदयपुर लेकर आए यहां उसका उपचार किया जा रहा है। 

मंगलवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे सूचना आई कि सायरा थाना क्षेत्र में झालों का कलवाणा व गायफल गांव के बीच नाले के सपीम एक जरख घायल पड़ा है। वनपाल विकास मीणा टीम के साथ मौके पर पहुंचे। 

वे जब वहां पहुंचे तब जरख झाड़ियों के पास से नाले के पास आ गया था। उन्होंने बताया कि उसे पकड़ने के लिए उदयपुर से रेस्क्यू टीम बुलाई गई। टीम ने आकर उसे रेस्क्यू किया और यहां पिंजरे में डालकर उड़नदस्ते के जरिए उदयपुर के सज्जनगढ़ बायोलोजिकल पार्क ले गए जहां अब वह ठीक है। 

रेस्क्यू करने के दौरान मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई तब लोगों को वहां से दूर किया गया। बता दें कि इस क्षेत्र में भी पिछले दिनों लेपर्ड को लोगों के देखने के बाद से लोग घबराएं हुए है। 

बताते है कि जरख के शरीर पर चोट के निशान थे जिससे यह लगता है कि उसको पत्थर मारे गए है। संभावना जताई जा रही है कि लेपर्ड से घबराएं लोगों ने पत्थर मारे हो लेकिन अभी इससे जुड़ा कोई साक्ष्य वन विभाग को नहीं मिला है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal