उदयपुर 26 अगस्त 2023। विश्वविद्यालय में स्टूडेंट्स को जॉब तलाशने की सहुलियत देते हुए बीएन केरियर कौंसिलिंग प्लेसमेंट सेल के प्रयासों से जॉब फेयर-2023 आयोजित किया गया।
प्लेसमेंट सेल डायरेक्टर डॉ. रजनी अरोरा ने बताया की जाॅब फेयर के अंतर्गत आई सी आई सी आई बैंक लि., आर्कगेट, पायरोटेक, सीपी एग्रो, युतिका नेचुरल लिमिटेड, श्री राम फाइनेंस लिमिटेड कंपनिज, एरिस्टो फार्मा, मेडनेक्स्ट बायोटेक, पी आई इंडस्ट्रीज, हेगड़े फार्मास्युटीका को आमंत्रित किया गया।
जाॅब फेयर में 200 से अधिक विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरे। कंपनियों द्वारा प्रतिनिधि स्टूडेंट्स का रिज्यूमे एकत्रित किये गये साथ ही विद्यार्थियों को ग्रुप डिस्कशन एवं पर्सनल इंटरव्यू के माध्यम से प्रश्न पूछे गए। इस प्रक्रिया के द्वारा स्टूडेंट्स को फाइनल राउन्ड के लिए शॉर्ट लिस्ट किया गया। जिन्हें आगे की प्रक्रिया के लिए ऑर्गेनाईजेशन में बुलवाया गया।
जाॅब फेयर के सफ़लतापूर्वक आयोजन पर बीएन संस्थान व विद्या प्रचारिणी सभा के कार्यवाहक अध्यक्ष डॉ एसएस सारंगदेवोत, सचिव डॉ महेंद्र सिंह आगरिया एवं प्रबंध निदेशक मोहब्बत सिंह राठौड़ ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई प्रेषित की।
जॉब फेयर में प्लेसमेंट सेल के कोऑर्डिनेटर डॉ फतेह लाल शर्मा, डॉ अंजू गोयल, डॉ कमल सिंह राठौड़, डॉ आशुतोष पितलिया, डॉ अनीता राठौड़, डॉ. नीलू झाला, डॉ ज्योतिरादित्य सिंह भाटी, डॉ दिनेश कुमार, डॉ सीमा शर्मा, डॉ डिम्पल सिंह गौर, डॉ पूजा नंदवाना एवं मान सिंह मौजूद रहे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal