उदयपुर 5 सितंबर 2024। उदयपुर में माहे रबीउल अव्वल का चांद बुधवार को नज़र नहीं आने पर चित्तौड़गढ़ से चांद की शरई शहादत मिलने पर गुरुवार पहली तारीख मानते हुए को दोपहर 12:30 बजे अन्जुमन बिल्डिंग पर परचम कुशाई की रस्म अदा करते हुए सलातो-सलाम पढ़ा व दुआएं की गई।
अन्जुमन तालीमुल इस्लाम के प्रवक्ता मोहसिन हैदर ने हिलाल कमेटी के हवाले से बताया कि चांद की मिली शराई शहादत के मुताबिक 14 व 15 सितम्बर को जश्ने ईद मीलादुन्नबी व 16 सितम्बर 2024 को उदयपुर में जुलूसे मोहम्मदी सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम निकाला जाएगा।
इस अवसर पर अन्जुमन सदर मुजीब सिद्दीकी, सैकेट्री आबिद खान पठान, मौलाना जुलकरनैन बलयावी, मुफ्ती अहमद हुसैन, मौलाना आस मोहम्मद, मौलाना शफी, हामिद रजा़, नायब सदर एडवोकेट अशफाक खान, नज़र मोहम्मद, अय्युब डायर, एडवोकेट नवेदुज्जमा, उमर फारूक, इरफान अशरफी सहित अन्य मौतबिरान मौजूद रहे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal