उदयपुर। ग़रीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले अतियंत निर्धन परिवार टमू देवी एवं सुखवाल राव की पुत्रियों का विवाह समारोह सरस्वती माता मंदिर, सर्वोदय कोलोनी भुवाणा गुरुवार को आयोजित किया गया।
प्रवक्ता नरेश पूर्बिया ने बताया कि सचिव किसन राव के अनुरोध पर सर्व ओबीसी समाज महापंचायत ट्रस्ट ने विवाह समारोह में अपनी सहभागिता निभाते हुए निर्धन परिवार का सहयोग किया।
निर्धन परिवार की बेटियां भावना राव एवं लीला राव के विवाह समारोह में संस्थापक दिनेश माली के नेतृत्व में 45000 रुपए का कन्यादान स्वरूप दोनों बेटियों को अलग अलग डबल बेड, डनलप के गद्दे, बेडशीट, तकीये एवं पेरावणी में विवाह समारोह के सुट व अन्य सामग्री भेंट की और कन्यादान किया ।
इस समारोह में संस्थापक दिनेश माली, उपाध्यक्ष पी एस पटेल, मणीबेन पटेल, कोषाध्यक्ष बालकृष्ण सुहालका, धारावती सुहालका, वरिष्ठ सदस्य ललीत सुहालका उपस्थित थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal