खटीक समाज बनाएगा सर्व समाज के लिए अनाथालय एवं वृद्धाश्रम


खटीक समाज बनाएगा सर्व समाज के लिए अनाथालय एवं वृद्धाश्रम

अगली बसंत पंचमी को होगा नि:शुल्क 51 जोड़ों का सामूहिक विवाह

 
khatik samaj

उदयपुर 26 फरवरी 2024। खटीक समाज राष्ट्रीय एकता मंच कार्यकारिणी का भामाशाह एवं कार्यकर्ता सम्मान समारोह अशोक नगर स्थित विज्ञान समिति सभागार में सम्पन्न हुआ।  

खटीक समाज शहर जिला अध्यक्ष आकाश बागड़ी ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट़्रीय अध्यक्ष शंकरलाल चौहान ने की। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय कोर कमेटी अध्यक्ष मनोज बागड़ी थे, वहीं बालूराम दायमा, राष्ट्रीय महासचिव सीपी चौहान, भगवती लाल खटीक, जय निमावत, अरूण निमावत, पुरण चौहान, लक्ष्मण खींची, गोवर्धनलाल पहाडिय़ा बतौर विशिष्ठ अतिथि मौजूद रहे।   

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष शंकरलाल चौहान ने घोषणा की कि खटीक समाज राष्ट्रीय एकता मंच की ओर से उदयपुर में सर्वसमाजनों के लिए एक अनाथालय एवं वृद्धाश्रम का निमार्ण किया जाएगा। वहीं आगामी बसंती पंचमी को खटीक समाज के 51 जोड़ों का नि:शुल्क सामूहिक विवाह कराने की भी घोषणा की गई। 

उन्होनें बताया कि सामूहिक विवाह समारोह में समाजजनोंलिए स्थानीय कार्यालय पर आज से रजिस्ट्रेशन शुरु कर दिए गए है। कार्यक्रम में समाज के पहले सामूहिक विवाह समारोह को सफल बनाने के लिए आगे आए भामाशाहों एवं कार्यकर्ताओं को मेवाड़ी पगड़ी, माला, उपरणा, स्मृति चिन्ह देकर उन्हे सम्मानित किया।  

राष्ट्रीय कोर कमेटी अध्यक्ष मनोज बागड़ी ने बताया कि आगामी दिनों में हाथीपोल पर नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा।  उन्होने सामूहिक विवाह समारोह के आय-यव्य का ब्यौरा प्रस्तुति किया एवं आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की।  कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. अम्बेडकर साहब की तस्वीर पर माल्यापर्ण कर किया गया। धन्यवाद शहर जिला अध्यक्ष आकाश बागड़ी एवं जय निमावत ने ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन चित्तौडग़ढ़ के पिन्टू चंगेसरा ने किया।  

कार्यक्रम में उदयपुर, चित्तौडग़ढ़, मावली, फतहनगर,  डबोक, भीलवाड़ा, गोगुन्दा सहित संभाग भर से समाजजनों एवं भामाशाहओं ने भाग लिया। इस अवसर पर राजेश बागड़ी, जगदीश तुसावड़ा, रमेश बंशीलाल, देवीलाल बंसीलाल, गोवर्धन पहाडिय़ा, पुरण चौहान, रतन खींची, हजारी लाल तुसावड़ा, रतन चौहान, दिनेश खींची, पंकज डीडवानियां, बबलु तंवर, सुशील खींची, जय निमावत, लक्ष्मण खींची, बिजू चौहान, हरिश चौहान, दुर्गाशंकर बोलीवा, राजाराम चौहान, बालूराम दायमा, राजु गोर्वधन विलास, नरेश दाहिमा, कुलदिप दायम, किशन चौहान, करण दायमा, संदीप तंवर, मोहन डिडवानियां, राजेश बागड़ी, रतन खींची, राजाराम चौहान, सुरेश खींची, चंद्रप्रकाश खींची, कन्हैयालाल खींची सहित समाज की कई महिलाएं भी मौजूद रही।    

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal