geetanjali-udaipurtimes

खेरवाड़ा में स्कूल बस की टक्कर से घायल बुजुर्ग की मौत

परिजनों ने स्कूल गेट पर दिया धरना

 | 

उदयपुर 8 अक्टूबर 2025। के खेरवाड़ा थाना क्षेत्र में 13 दिन पहले स्कूल बस की टक्कर से घायल हुए बुजुर्ग की मंगलवार सुबह एमबी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद गुस्साए परिजन शव को आरके एकेडमी स्कूल लेकर पहुंच गए और धरने पर बैठ गए।

मामला उस समय गरमा गया जब परिजन और रिश्तेदार मुआवजे की मांग पर अड़े रहे। कल मंगलवार दोपहर एक बजे शुरू हुआ धरना शाम पांच बजे पुलिस और प्रशासन की समझाइश के बाद समाप्त हुआ।

जानकारी के अनुसार, 13 दिन पहले आरके एकेडमी की बस ने पैदल चल रहे बुजुर्ग को टक्कर मार दी थी। गंभीर घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां मंगलवार को उनका निधन हो गया।

घटना के बाद परिजन शव लेकर सीधे स्कूल पहुंचे और जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान माहौल तनावपूर्ण हो गया। खेरवाड़ा थानाधिकारी दलपत सिंह पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाने का प्रयास किया।

लंबी बातचीत और उचित मुआवजे के आश्वासन के बाद परिजन धरना समाप्त करने पर राजी हुए।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal