क्या आप जानते हैं Blue Aadhaar Card के बारे में


क्या आप जानते हैं Blue Aadhaar Card के बारे में 

कैसे करें ब्लू आधार कार्ड के लिए आवेदन?

 
blue AADHAR card

Blue Aadhar Card: ब्लू आधार कार्ड को बाल आधार कार्ड भी कहा जाता है, यह आधार कार्ड विशेष रूप से भारत में 5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए जारी किया जाता है। इसका रंग नीला होता है। यह वयस्कों को जारी किए जाने वाले नियमित आधार कार्ड से अलग करता है। 

क्यों जरूरी है ब्लू आधार कार्ड

ये आधार कार्ड पांच साल के बच्चों के लिए होता है। साल 2018 में ये आधार कार्ड शुरू हुआ था, इसे बनवाने के लिए बायोमेट्रिक डेटा की जरूरत नहीं होती। UIDAI के अनुसार, माता-पिता अपने 5 साल से कम उम्र के बच्चे के लिए बाल आधार का आवेदन कर सकते हैं। नामांकन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट के रूप में जन्म प्रमाण पत्र या अस्पताल की डिस्चार्ज स्लिप जमा करनी होती है, साथ ही बच्चों की स्कूल आईडी भी लगाई जा सकती है।

बच्चों की जानकारी उनके माता-पिता के यूआईडी से जुड़े चेहरे की तस्वीर के आधार पर इसे जारी किया जाता है। हालांकि, जब बच्चा 15 साल का हो जाएगा तो उसे अपनी दस उंगलियों, आईरिस स्कैन और चेहरे की तस्वीरों के लिए बायोमेट्रिक डेटा को अपडेट कराना जरूरी होगा

ऐसे करें ब्लू आधार के लिए अप्लाई

  • UIDAI की वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएं।
  • केंद्र से आधार नामांकन फॉर्म प्राप्त करें और उसे भरें। 
  • अपना आधार नंबर डीटेल्स दें क्योंकि आपका आधार नंबर बच्चे के यूआईडी के साथ लिंक किया जाएगा।
  • आपको अपना फोन नंबर देना होगा जिसके तहत आपके बच्चे का नीला आधार कार्ड जारी किया जाएगा। 
  • किसी बायोमेट्रिक जानकारी की आवश्यकता नहीं है, आधार नामांकन केंद्र के अधिकारियों द्वारा केवल एक फोटो क्लिक की जाएगी। 
  • फोटोग्राफी के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया शुरू होती है। 
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद को आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आएगा। 
  • 60 दिनों के भीतर आपके बच्चे के नाम पर नीला आधार कार्ड जारी कर दिया जाएगा। 
  • ब्लू आधार कार्ड के लिए कोई चार्ज नहीं लिया जाता है। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal