जाने कल किन क्षेत्रो से मिले 140 पॉजिटिव


जाने कल किन क्षेत्रो से मिले 140 पॉजिटिव

कल पहली बार एक ही दिन में पांच मौते भी 

 
जाने कल किन क्षेत्रो से मिले 140 पॉजिटिव
एक ही दिन इतने 100 से ऊपर पॉजिटिव दूसरी बार पाए गए, इससे पहले अगस्त माह की 27 तारीख को 158 केस पाए गए थे।

उदयपुर 21 सितम्बर 2020। कल जिले में एक बार फिर कोरोना का ब्लास्ट  हुआ था। कल एक ही दिन में 140 कोरोना पॉजिटिव मिले थे।  एक ही दिन इतने 100 से ऊपर पॉजिटिव दूसरी बार पाए गए। इससे पहले अगस्त माह की 27 तारीख को 158 केस पाए गए थे। कल जहाँ 140 केस मिले थे वहीँ पहली बार एक ही दिन में पांच मौते भी हो गई। 

कोरोना के कारण दम तोडने वालो में ईएसआई कोविड अस्पताल में भर्ती सेक्टर 14 निवासी 35 वर्षीय पुरुष, हिरणमगरी सेक्टर 3 निवासी 60 वर्षीय पुरुष तथा 75 वर्षीया महिला समेत 51 वर्षीय पुरुष तथा 83 वर्षीय वृद्ध शामिल है। 

कल रविवार की रिपोर्ट में पाए गए 140 कोरोना पॉजिटिव में से शहरी क्षेत्र से 95 संक्रमित पाए गए जिनमे से 18 कोरोना वारियर्स, 46 क्लोज कांटेक्ट, 30 नए केस तथा 1 प्रवासी पॉजिटिव मिले है। जबकि ग्रामीण क्षेत्र से 45 संक्रमित पाए गए है जिनमे से 9 कोरोना वारियर्स,  11 क्लोज कांटेक्ट और 25 नए केस कोरोना पॉजिटिव मिले। 

कल की रिपोर्ट में पाए गए 27 कोरोना वारियर्स में से 4 डॉक्टर्स जिनमे से 1 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेमारी में कार्यरत डॉक्टर, 3 महाराणा भूपाल चिकित्सालय में सेवारत डॉक्टर्स के अतिरिक्त 23 कोरोना वारियर्स जिनमे नर्सिंग स्टाफ, सफाई कर्मी, पुलिसकर्मी और शिक्षक शामिल है। 

इन क्षेत्रो से मिले क्लोज़ कांटेक्ट, नए केस तथा प्रवासी 

मोती मगरी स्कीम, सहेली नगर, पटवार मंडल ट्रेनिंग स्कूल देबारी, फतेहपुरा, खारोल कॉलोनी, प्रताप नगर गवर्नमैंट कॉलेज, सज्जन नगर, खनन विभाग गोवर्धन विलास, रामनगर, जावर माइंस, जवाहर नगर, पटेल सर्कल, बड़ा भोईवाड़ा, पुरोहितों की मादड़ी, छोटी ब्रह्मपुरी, रूप जी की बाड़ी सेक्टर 13, गोविन्द नगर सेक्टर 13, सवीना खेड़ा, बसंत वाटिका, शांति नगर, पानेरियों की मादड़ी, सर्व ऋतू विलास, माली कॉलोनी, बोहरा गणेश जी, अहिंसापुरी फतेहपुरा, शास्त्री सर्कल, गोवर्धन विलास सेक्टर 14, मीनाक्षी नगर, जोगी तालाब, इंदिरा नगर रेलवे स्टेशन के पास, गणेश नगर बड़ी, दिल्ली गेट, धूलकोट चौराहा, प्रतापनगर, मेहतो का टिम्बा, अजंता गली हाथीपोल, शिवनगरी की मादड़ी, रूपाजी की बाड़ी अम्बामाता, राम सिंह जी की बाड़ी, सत्यदेव कॉलोनी तथा भूपालपुरा इलाको से पाए गए है। 

इस प्रकार कुल पॉजिटिव केस की संख्या 3487 है। जबकि 2989 लोग ठीक हो कर घर जा चुके है। वर्तमान में 180 मरीज़ होम आइसोलेशन में है जबकि एक्टिव केस 456  है।  वहीँ अब तक 78 के लगभग जाने जा चुकी है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal