कर्फ्यू के बावजूद 70 प्रतिशत से अधिक विद्यार्थियों ने दी परीक्षा

कर्फ्यू के बावजूद 70 प्रतिशत से अधिक विद्यार्थियों ने दी परीक्षा

59711 स्टूडेंट्स ने लैब असिस्टेंट परीक्षा दी

 
lab assistant exam

उदयपुर 29 जून 2022 । कर्फ्यू एवं धारा 144 के प्रावधानों में परीक्षा में दी गई छूट के तहत बुधवार को शहर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर दो पारियों में आयोजित लैब असिस्टेंट परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। 

कर्फ्यू के बावजूद भी शहर व आस-पास के 122 परीक्षा केन्द्रों पर 70 प्रतिशत से अधिक विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। इन केन्द्रों पर पहली पारी कुल 34 हजार 992 परीक्षार्थियों में से 24 हजार 719 विद्यार्थियों ने उपस्थिति दी जबकि 10 हजार 273 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं दूसरी पारी में कुल 34 हजार 992 परीक्षार्थियों में से 24 हजार 542 विद्यार्थियों ने उपस्थिति दी जबकि 10 हजार 450 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। 

संभाग मुख्यालय पर लैब असिस्टेंट परीक्षा आयोजन को देखते हुए संभाग के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में विद्यार्थी पहुंचे और शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा दी। परीक्षा केन्द्रों पर पुलिस बल एवं अन्य जाब्ता तैनात रहा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal