शहीद जवान लादूलाल सुखवाल का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार


शहीद जवान लादूलाल सुखवाल का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

चित्तौड़गढ़ के गांव रूद के निवासी लादूलाल सुखवाल लेह लद्दाख में हुए थे शहीद

 
shaheed sukhlal

चित्तौड़गढ़। लेह-लद्दाख में शहीद हुए 16 राजपूत रेजीमेंट के जवान लादूलाल सुखवाल का गुरुवार को उनके पैतृक गांव रूद में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। शहीद को उनके पुत्र जयंत ने मुखाग्नि दी। 

शहीद को सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना, कपासन विधायक अर्जुन लाल जीनगर, पूर्व मंत्री श्रीचंद कृपलानी, पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत, जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी धायगुड़े स्नेहल नाना, प्रधान भैरूलाल चौधरी, प्रधान हेमेंद्र सिंह राणावत, डेयरी अध्यक्ष बद्रीलाल जाट, उपखंड अधिकारी नीता वसीटा, तहसीलदार विजय कुमार रेंगर, पूर्व विधायक शंकर लाल बैरवा सहित जनप्रतिनिधियों, सेना के अधिकारियों, भूतपूर्व सैनिकों ने श्रद्धांजलि दी।

शहीद लादूलाल सुखवाल की पार्थिव देह को सेना के वाहन में उनके पैतृक गांव लाया गया, जहां उनके अंतिम दर्शन के लिए हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी। 

शहीद के परिवार में उनके माता-पिता, पत्नी सुरभि तथा क़रीब तीन साल का पुत्र जयंत है। वे तीन भाई बहनों में सबसे छोटे थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal