उदयपुर, 22 जून। Lake City Udaipur को Forest Department की ओर से सोमवार को विभिन्न विकास कार्यों व Innovations की सौगात मिलेगी।
शहर में Butter Fly Park, Children Adventure Zone, Eco Tourism Adventure Zone, Luvkush Vatika का उद्घाटन एवं उबेश्वर महादेव में जल संरक्षण संरचनाएं, Loin Safari व Holding Area का शिलान्यास 24 जून को अपराह्न 3 बजे किया जाएगा।
उप वन संरक्षक ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया होंगे तथा अध्यक्षता वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री संजय शर्मा करेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सोमवार को अपराह्न 3.15 बजे लवकुश वाटिका का उद्घाटन, 4 बजे अंबेरी में बटरफ्लाई पार्क एवं चिल्ड्रन एडवेंचर जोन का उद्घाटन, 4.15 बजे अंबेरी में ईको टूयूरिज्म एडवेंचर जोन का उद्घाटन, 5.30 बजे सज्जनगढ़ में लॉयन सफारी का शिलान्यास तथा 6.15 बजे उबेश्वर महादेव जी में जल संरक्षण संरचनाओं का शिलान्यास किया जाएगा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal