प्राण प्रतिष्ठा में भाग लेने के बाद लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ आज उदयपुर पहुंचे


प्राण प्रतिष्ठा में भाग लेने के बाद लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ आज उदयपुर पहुंचे

पौराणिक परंपरा अनुसार उनका स्वागत किया गया
 
 
lakshyraj singh

उदयपुर 23 जनवरी 2024। अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेने के बाद मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्य और प्रभु श्रीराम के वंशज लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ आज उदयपुर पहुंचे। जहाँ महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पर राज परिवार की पौराणिक परंपरा अनुसार उनका स्वागत किया गया। 

एयरपोर्ट पर 21 पंडितो ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ तिलक लगा कर उनका स्वागत किया। इसके साथ ही पुष्प वर्षा से भी स्वागत किया। दरअसल पुराने समय में यह परंपरा थी की जब भी राजपरिवार से देव दर्शन कर लौटते थे तब पंडितो द्वारा मंत्रोच्चार से स्वागत किया जाता था। 

इस मौके पर लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ ने कहा कि रामलला के दर्शन करने के बाद मन, मस्तिष्क, आत्मा सब शून्य से हो गए। उन्होंने कहा कि वे भाग्यशाली है कि उन्हें प्रथम दर्शन करने का मौका मिला। इस पल के लिए 500 वर्षो से भी अधिक का संघर्ष करना पड़ा। कई लोगो ने अपनी जाने गवाई। इसके बाद ये दिन आया है।


 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal