सरल सेवा सन्देश-त्रैमासिक मुखपत्र का विमोचन


सरल सेवा सन्देश-त्रैमासिक मुखपत्र का विमोचन

“सरल ब्लड सेन्टर" का संचालन विगत 15 वर्षो से सफलता पूर्वक किया जा रहा है
 
saral

उदयपुर। श्रीमती सरला सिंघवी चैरिटेबल सोसायटी द्वारा संचालित सरल ब्लड सेन्टर के तत्त्वावधान में संस्था के सफल 15 वर्ष पूर्ण होने पर व प्रेरणा-पुंज श्रीमती सरला सिंघवी के जन्मदिन पर गतिविधियों और सेवा विशेष रूप से समाज स्वैच्छिक रक्तदान क्षेत्र में जागरूकता एंव प्रेरणा हेतु संस्था द्वारा सरल सभागार में आयोजित कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा "सरल सेवा सन्देश' एक त्रैमासिक मुखपत्र का विमोचन कर शुभारम्भ किया गया।

कार्यक्रम में मुखपत्र का विमोचन मुख्य अतिथि जनार्दनराय नागर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एस.एस. साँरगदेवोत, विशिष्ट अतिथि सहायक आयुक्त देवस्थान जतिन गाँधी, सहायक ड्रग नियंत्रक ललीत अजारिया सहित अन्य विशिष्ट अतिथियों द्वारा किया गया। श्रीमती सिंघवी के पुनित स्मरण के पश्चात् संस्था के अध्यक्ष गणेशलाल जैन एवं कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया।

उपकरणों कार्यक्रम में संस्था के सह सचिव संयम सिंघवी ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि संस्था द्वारा “सरल ब्लड सेन्टर" का संचालन विगत 15 वर्षो से सफलता पूर्वक किया जा रहा है।

ब्लड सेन्टर 3 चिकित्सा अधिकारीयों के कुशल निर्देशन दक्ष तकनिकी समूह द्वारा अत्याधुनिक अपने वातानूकुलित परिसर मठ पार्क के पास भूपालपुरा 24x7 अनवरत संचालित है।

इसमें विशेष रूप से वर्ष 2016 से स्वैच्छिक रक्तदान के बढ़ावा एवं जाग्रती हेतु वातानुकूलित “सरल चलित रक्तदान रथ" का संचालन किया जा रहा है। कैन्सर एवं डेंगु रोगी के त्वरित उपचार हेतु वर्ष 2016 से सिंगल डोनर प्लेटलेट फेरेसिस (SDP) सुविधा प्रदान की जा रही है।

उन्होंने संस्था द्वारा किये जा रहे कई सेवा संकल्पों की जानकारी देते हुए बताया कि संस्था द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिवर्ष छात्र-छात्राओं को स्कूल बैग्स, स्टेशनरी किट्स, स्वेटर्स इत्यादि दिये जाते है एवं विशेष रूप से वर्ष 2021 में संस्था द्वारा फतह राजकीय विद्यायल में कम्प्यूटर शिक्षा हेतु 29 कम्प्यूटर्स मय वातानुकुलित सुविधओं के साथ कम्प्यूटर लैब भेंट की गयी, 2 कम्प्यूटर राजकीय विद्यायल बरवाड़ा में भेंट किये गये।

जल सेवा के तहत वर्ष 2016 में कैदियों के लिये शुद्ध पेय जल हेतु केन्द्रीय कारागृह में एवं वर्ष 2015 में छात्रों हेतु फतह राजकीय विद्यायल में बड़ी क्षमता वाले वाटर फिल्टर प्लांट सहित समय-समय पर कई स्थानो पर वाटर कूर्लस लगवा गये है। इन सभी संयंत्रों की देख-रेख संस्था द्वारा की जाती है। चिकित्सा के क्षेत्र में समय-समय पर चिकित्सा शिविरों एवं जाग्रति अभियान किये जाते है।

8 पृष्ठीय नियमित त्रैमासिक "सरल सेवा सन्देश" के प्रकाशन की आवश्यकता एवं महत्ता की जानकारी देते हुए प्रधान सम्पादक श्याम सिंघवी ने कहा कि संस्था के माध्यम से यह मुखपत्र समाज-सेवार्थी-लाभार्थी के मध्य सेतु सम्बन्ध स्थापित करना है।

संस्था से जुड़े एनजीओ,vरक्तदाताओं की उल्लेखनीय सेवाओं को मान्यता रूप प्रकाशन एवं सम्मान ताकि समाज व विशेष रूप से युवा वर्ग स्वैच्छिक रक्तदान हेतु स्वप्रेरित होकर इस अभियान में जुड़े एवं रक्त की कमी पूरी हो सकें।

संस्था द्वारा की जाने वाली गतिविधियों से अधिक से अधिक लाभार्थी संस्था के लाभ ले सकें एवं संस्था एक प्रतिबिम्ब के रूप में हर समय समाज के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज करा सकें।

इसके साथ ही इस मुखपत्र में विषय विद्वानों के जनोपयोगी लेख प्रश्नोत्तोरी एवं विजेता सम्मान, ज्ञानोपयोगी प्रेरक विषय वस्तु के प्रकाशन, संस्था सेवा से संबंधित सुझावों का आमंत्रण ताकि संस्था की समाज में गुणात्तमक वृद्धि के साथ उपस्थिति दर्ज हो।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

News Hub