उदयपुर, 18 फरवरी 2025। केन्द्र सरकार की जनविरोधी नीतियों, बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य, मनरेगा, खाद्य सुरक्षा, अनुसूचित जाति जनजाति के विकास के लिए की गई कटौतियों के खिलाफ और जनता के पक्ष में वैकल्पिक नीतियों को आम जनता तक पहुंचाने के लिए वामपंथी दलों द्वारा 14 फरवरी से 20 फरवरी 2025 तक चलाये जा रहे राष्ट्रव्यापी आव्हान के तहत वामपंथी दलों के कार्यकर्ता उदयपुर में 19 फरवरी 2025 को सुबह 11.00 बजे ज़िला कलेक्ट्री कार्यालय पर प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम ज़िला कलक्टर को ज्ञापन देंगे।
यह जानकारी देते हुए माकपा जिला सचिव राजेश सिंघवी ने बताया कि प्रदर्शन की तैयारी के लिए माछला मगरा स्थित शिराली भवन में आयोजित बैठक में माकपा के शहर सचिव हीरालाल सालवी, भाकपा माले के ज़िला सचिव चन्द्र देव ओला, भाकपा के जिला सचिव सुभाष श्रीमाली एवं सहसचिव हिम्मत चांगवाल ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता भाकपा माले के राज्य सचिव शंकरलाल चौधरी ने की।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal