उदयपुर 8 अक्टूबर 2024। शहर से ठीक 18 किलोमीटर दूर एक बार फिर लेपर्ड द्वारा एक दम्पति पर हमला करने की खबर सामने आई। बताया गया की घटना सोमवार रात कुराबड़ जाने वाले रोड पर हुई, जिसमे लेपर्ड द्वारा मंदिर से दर्शन करके लौट रहे पति पत्नी पर झप्पटा मार दिया जिसके बाद वो जमीं पर गिर गए लेकिन घटना के ठीक बाद लोगो के मौके पर आ जाने से लेपर्ड वहां से फरार हो गया।
घटना में लेपर्ड का निशाना बने पीड़ित साकरोदा निवासी महेंद्र सिंह के मुताबिक वो सोमवार रात करीब 9 बजे आशापूरा मंदिर दर्शन करने अपनी पत्नी के साथ गए थे, लौटते समय भल्लो का गुड़ा रोड पर अचानक से झाड़ियों से निकल कर लेपर्ड ने उनकी तरफ छलांग लगा दी, वह महेंद्र सिंह की मोटरसाइकल से टकरा गया जिस से दोनों पति-पत्नी नीचे गिर गए। लेकिन लेपर्ड इस पूरी घटना के दौरान उन पर हमला नहीं कर पाया और मोके से फरार हो गया।
जानकारी में आया की जिस जगह यर घटना हुई वहां पहले भी एक महिला पर एक लेपर्ड ने हमला किया था, हालाँकि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन इसके बाद से ही क्षेत्र में खौफ का माहौल है और ग्रामीणों ने मांग की है की यहाँ पर लेपर्ड को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया जाए।
गौरतलब है की उदयपुर के गोगुन्दा इलाके में पिछले कुछ दिनों से एक लेपर्ड का खौफ बना हुआ है, लेपर्ड के लगातार हमलों गोगुन्दा और झाड़ोल इलाके में लेपर्ड 8 लोगों की जान ले चूका है जिसके बाद उसे आदमखोर घोषित किया, गोगुन्दा के राठोड़ों का गुड़ा इलाके में 55 वर्षीय महिला की जान लेने के बाद से अब तक कोई नया मामला तो सामने नहीं आया है लेकिन क्षेत्रवासी उसके बाद से ही खासे डरे हुए है और अपने घरों से बाहर भी नहीं आ रहे। उधर इमरजेंसी रेस्पोंस टीम भी लेपर्ड की हर मुमकिन इलाके में तलाश कर रही है लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल पाई है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal