सलूंबर 23 जनवरी 2025। ज़िले के सराडी ग्राम पंचायत में विगत एक माह से दशहत और और ग्रामीणों के डर का कारण बना लेपर्ड आखिरकार बुधवार देर शाम को पिंजरे में कैद हो गया।
वन विभाग के अधिकारी लोकेंद्र सिंह चौहान और गौतम सालवी के नेतृत्व में वन विभाग की टीम विगत एक माह से लगातार लेपर्ड मूवमेंट की ट्रेकिंग और ग्रामीणों के फीडबैक के आधार पर इसके मूवमेंट पर नजर रखे हुए थी। दो दिन से लगातार ढोलकाकर और पानीकोटडा के आस पास लेपर्ड की मूवमेंट का पता चलने पर पिंजरे को माना बावजी मंदिर के पास के क्षेत्र में लगाया गया जहा शाम को ही लेपर्ड पिंजरे में कैद हो गया। जिसके बाद उसे देखने ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी।
विधायक ने नवीन पिंजरे की घोषणा की थी
एक माह पूर्व मेवल क्षेत्र के सराडी और आस पास के गांवों में लेपर्ड के मूवमेंट और रिहायशी इलाकों में शिकार की घटनाओं के बाद बात सामने आई की पिजरा एक ही हे सलूंबर रेंज में तब जिला उपाध्यक्ष चंद्रशेखर जोशी ने संसाधनों की कमी को लेकर स्थानीय विधायक शांता देवी मीणा से आग्रह किया की वन विभाग करावली रेंज को एक पिंजरा दिलवाया जाए । इस पर जन हित में विधायक शांता देवी ने तुरंत एक पिंजरे की घोषणा विधायक मद से देने का आश्वासन दिया। तब एक नवीन पिंजरा तुरंत ही लाकर रखवाया गया ।
इधर ग्रामीणों ने पैंथर के पकड़े जाने पर राहत की सांस लेते हुए वन विभाग के अधिकारियों और स्थानीय विधायक शांता देवी मीणा का आभार जताया है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal