geetanjali-udaipurtimes

बाठरड़ा खुर्द गांव में लेपर्ड का मूवमेंट से लोगों में दशहत, पिंजरा लगाया

कार से गांव जा रहे थे, सामने लेपर्ड दिखा 

 | 

उदयपुर 24 जुलाई 2025। बाठरड़ा खुर्द गांव में लेपर्ड का मूवमेंट से लोगों में दशहत फ़ैल गई। रात के समय दो लोग कार से गांव के लिए रवाना हुए। बीच रास्ते में पड़ने वाले गांव में सामने लेपर्ड दिखा। एक बार तो डर लगा लेकिन कार के अंदर सुरक्षित होने के बाद लेपर्ड का वीडियो बनाया और इस बीच लेपर्ड गाड़ी की लाईट से आगे की तरफ भाग गया। इसके साथ ही क्षेत्र में लेपर्ड के मूवमेंट को लेकर लोग दशहत में है। इधर, वन विभाग ने सबसे पहले एक पिंजरा लगाया है। 

वल्लभनगर क्षेत्र के बाठरड़ा खुर्द गांव में बीते कुछ दिनों से दो लेपर्ड का लगातार आबादी क्षेत्र में मूवमेंट देखा गया। इस बीच कार सवार लोगों ने लेपर्ड को देखा और वीडियो बनाया तो लेपर्ड को लेकर डर बढ़ गया है। यहां विशेषकर महिलाएं और बुजुर्ग अब दिन के समय भी अपने मवेशियों के लिए चारा लाने से डर रहे हैं।

ग्रामीणों के अनुसार पहले महिलाएं बिना किसी डर के अपने मवेशियों को चराने बाहर जाती थी लेकिन लेपर्ड के मूवमेंट के बाद डर से नहीं जा रही है। स्थानीय निवासी सूरजमल जोशी ने बताया कि मंगलवार रात करीब 9:22 बजे धर्मेंद्र मेहता एवं सूरज डूंगावत कार से मोड़ी से अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही वे बाठरड़ा खुर्द गांव में मेनारिया ब्राह्मण समाज के नोहरे के पास पहुंचे, तभी अचानक एक लेपर्ड छलांग लगाते हुए कार के सामने आ गया। दोनों ने तुरंत वाहन रोका और अंदर से लेपर्ड की फोटो व वीडियो बनाए। इसके बाद लेपर्ड तालाब की दिशा में चला गया।

इसी दिन दोपहर को एक अन्य ग्रामीण जब अपने कुएं की ओर जा रहा था, तब रास्ते में उसने दो लेपर्ड को देखा और भयभीत होकर वापस घर भाग आया। ग्रामीणों का कहना है कि ये लेपर्ड लगातार मवेशियों को निशाना बना रहा था जिससे दहशत और बढ़ गई है। ग्रामीणों की शिकायत पर वन विभाग हरकत में आया। 

क्षेत्रीय वन अधिकारी कैलाश मेनारिया के निर्देश पर वन नाका भटेवर से सुरेश मेनारिया व रविराज ने मौके पर पहुंचकर लेपर्ड को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया। इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि पदम सिंह, सचिव रणजीत सिंह, ग्रामीण बाबू लाल गाड़री, मुकेश मेनारिया, मोतीलाल मेनारिया, हुक्मीचंद पानेरी, सूरजमल जोशी, भगवत सिह, अभिषेक मेनारिया, कमलेश मेनारिया सहित अन्य मौजूद रहे।

बाठरड़ा खुर्द सरपंच इंद्र कुंवर पदम सिंह ने बताया कि पिछले करीब पांच महीनों से लेपर्ड जंगल क्षेत्र में देखे जा रहे थे, लेकिन अब ये आबादी में आ गए हैं। दो दिन पहले गाडरियों के मोहल्ले में लेपर्ड ने बकरियों को शिकार बनाया।  

भीण्डर रेंज के क्षेत्रीय वन अधिकारी कैलाश मेनारिया ने बताया कि जैसे ही लेपर्ड की सूचना मिली, तत्काल मौके पर पिंजरा लगाया गया है। विभाग की टीम लगातार लेपर्ड के मूवमेंट पर नजर रख रही है और शीघ्र ही उन्हें पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal