Live Update Loksabha Counting: BJP के मन्नालाल रावत विजयी


Live Update Loksabha Counting: BJP के मन्नालाल रावत विजयी

उदयपूर लोकसभा सीट मतगणना की Live Update

 
Mannalal rawat

उदयपुर, 4 जून। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय आर्ट्स कॉलेज परिसर में मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल के निर्देशन में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच लोकसभा आम चुनाव 2024 के तहत उदयपुर संसदीय क्षेत्र की मतगणना शांतिपूर्ण ढंग से संपादित हुई। इसमें भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार मन्नालाल रावत 2 लाख 61 हजार 608 मतों से विजयी रहे। संपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया के निष्पक्ष, पारदर्शिता और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होने पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने पूरी टीम को बधाई देते हुए पीठ थपथपाई।

यह रहा परिणाम

उदयपुर संसदीय क्षेत्र से भाजपा के मन्नालाल रावत को 7 लाख 38 हजार 286 मत प्राप्त हुए। निकटतम प्रतिद्वंदी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के ताराचंद मीणा को 4 लाख 76 हजार 678 मत प्राप्त हुए। मन्नालाल 2 लाख 61 हजार 608 मतों से विजयी घोषित हुए। जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल ने विजयी प्रत्याशी मन्नालाल रावत को प्रमाण पत्र सौंपा। भारतीय आदिवासी पार्टी के प्रकाशचंद्र 2 लाख 17 हजार 138 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे। अन्य प्रत्याशियों में बहुजन समाज पार्टी के दलपतराम गरासिया को 14 हजार 460, इंडियन पीपुल्स ग्रीन पार्टी के राजेंद्रकुमार मीणा को 6777, निर्दलीय प्रभुलाल मीणा को 7996, डॉ सविता कुमारी अहारी को 8162 तथा कानजीलाल डामोर को 5931 मत प्राप्त हुए।

चौथे स्थान पर रहा नोटा

उदयपुर संसदीय क्षेत्र की मतगणना में नोटा चौथे स्थान पर रहा। संसदीय क्षेत्र में कुल 22 हजार 948 मतदाताओं ने नोटा के विकल्प को चुना।

उदयपुर लोकसभा आम चुनाव परिणाम-BJP से मन्नालाल रावत की जीत होना तय है (आधिकारिक घोषणा बाकी)

3:00 pm

BJP - 732307
Cong - 473045

BAP - 215384

Total 99.97% Votes Counted

Udaipur Lok Sabha Elections Final Counting

चुनाव पर्यवेक्षक एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रहे मौजूद

live counting
डाक मतपत्रों की गिनती शुरू 

उदयपुर 4 जून 2024 । दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत में लोकसभा आम चुनाव- 2024 की मतदान प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद अब पूरी दुनिया की निगाहें आज मंगलवार को होने वाली मतगणना पर टिकी हुई हैं। मंगलवार को पूरे देश की 543 सीटों के लिए एक साथ मतगणना होनी है। इसके लिए निर्वाचन आयोग के व्यापक व्यवस्थाएं की हैं। 

इसी कड़ी में उदयपुर संसदीय क्षेत्र की मतगणना को लेकर भी जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल के निर्देशन में मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय आर्टस् कॉलेज परिसर में तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। मतगणना सुबह ठीक 8 बजे प्रारंभ होगी। पहले डाक मतपत्रों की गिनती की जाएगी। इसके पश्चात ईवीएम से मतगणना प्रारंभ होगी। राउंड वाइज मतगणना पूर्ण होने पर रुझान चुनाव आयोग के अधिकृत पोर्टल इनकोर पर ऑनलाइन अपडेट किए जाएंगे। साथ ही पब्लिक एड्रेस सिस्टम के जरिए माइक पर घोषित भी किए जाएंगे।

भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुरूप आर्टस् कॉलेज परिसर में मतगणना को लेकर व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं। त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह ठीक 8 बजे डाक मत पत्रों की गिनती प्रारंभ होगी। इसके बाद करीब 8.30 बजे से ईवीएम से मतगणना शुरू होगी। 

यह हैं प्रत्याशी

उदयपुर संसदीय सीट के लिए भारतीय जनता पार्टी के मन्नालाल रावत, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के ताराचंद मीणा, बहुजन समाज पार्टी के दलपतराम गरासिया, भारत आदिवासी पार्टी के प्रकाशचंद्र, इंडियन पीपुल्स ग्रीन पार्टी के राजेंद्रकुमार, निर्दलीय कानजी डामोर, निर्दलीय प्रभुलाल तथा निर्दलीय डॉ सविता कुमारी अहारी चुनाव मैदान में हैं।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal