Live UpdateLoksabha Counting: जाने उदयपुर संभाग की सीटों का हाल


Live UpdateLoksabha Counting: जाने उदयपुर संभाग की सीटों का हाल

उदयपूर संभाग के राजसमंद, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा और चित्तौडग़ढ़ लोकसभा सीट मतगणना की Live Update  

 
Loksabha election Counting Live

Banswara:  राजकुमार रोत (BAP) 247054 वोटों से जीते। कुल 820831 वोट मिले । 

Rajsamand: महिमा कुमारी मेवाड़ (BJP) की 392223 वोटों से जीत। कुल 781203 वोट मिले । 

लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे मंगलवार 4 जून को घोषित हुए। राजसमंद में भाजपा की प्रत्याशी श्रीमती महिमा कुमारी मेवाड़ 3 लाख 92 हजार 223 मतों के अंतर से विजयी हुई। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं राजसमंद संसदीय क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी डॉक्टर भंवरलाल ने उन्हें निर्वाचन का प्रमाण पत्र सौंपा। भाजपा की श्रीमती महिमा कुमारी मेवाड़ को कुल 7,81,203 मत प्राप्त हुए, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के डॉक्टर दामोदर गुर्जर को 3,88,980 मत प्राप्त हुए। इसी प्रकार अन्य प्रत्याशियों बसपा के रामकिशन भादू को 9135, बीजेएपी के घनश्याम सिंह को 1940, बीटीसी के प्रमोद कुमार वर्मा को 1144, निर्दलीय डॉक्टर अर्पित छाजेड़ को 1244, निर्दलीय जितेंद्र कुमार खटीक को 1815, निर्दलीय धर्म सिंह रावत को 4053, निर्दलीय नारायण सोनी को 3374, निर्दलीय नीरू राम कापड़ी को 7831 मत प्राप्त हुए। नोटा को 12411 मत प्राप्त हुए।

Bhilwara:  दामोदर अग्रवाल (BJP) 354606 वोटों से आगे। कुल 807640 वोट मिले हैं अब तक की गणना में

Chittorgarh: चंद्र प्रकाश जोशी (BJP) 385749 वोटों से आगे। कुल 877290 वोट मिले हैं अब तक की गणना में

4 जून 2024 लोकसभा आम चुनाव- 2024 की मतदान प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद अब पूरी दुनिया की निगाहें आज मंगलवार को होने वाली मतगणना पर टिकी हुई हैं। मंगलवार को पूरे देश की 543 सीटों के लिए एक साथ मतगणना होनी है। इसके लिए निर्वाचन आयोग के व्यापक व्यवस्थाएं की हैं।

इसी कड़ी में उदयपुर संभाग के राजसमंद, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा और चित्तौडग़ढ़ लोकसभा सीट मतगणना की Live Update जानने के लिए बने रहिये Udaipur Times के साथ   

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal