राजसमंद लोकसभा चुनाव 2024-58.01% मतदान


राजसमंद लोकसभा चुनाव 2024-58.01% मतदान

राजसमंद लोकसभा के किस क्षेत्र में कितना मतदान हुआ यहाँ देखे अपडेट

 
Rajsamand

राजसमंद 26 अप्रैल 2024। लोकसभा आम चुनाव 2024 के द्वितीय चरण के तहत बांसवाड़ा डूंगरपुर सीट पर मतदान आज शुक्रवार, 26 अप्रैल की सुबह 7 बजे से प्रारंभ हो चूका है। सायं 6 बजे तक मतदान की प्रक्रिया जारी रहेगी। लोकतंत्र के इस महापर्व के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन मुस्तैद है और जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली गई है।

शाम 6 बजे तक का 58.01% मतदान हुआ है । 

इस तरह बढ़ा मतदानः

विधानसभा क्षेत्रवार आंकड़े इस तरह हैंः-

फेज 02, राउंड 01, प्रातः 09:00 बजे तक-

ब्यावर विधानसभा क्षेत्रः      13.72 प्रतिशत

मेड़ता विधानसभा क्षेत्रः      11.09 प्रतिशत

डेगाना विधानसभा क्षेत्रः      10.82 प्रतिशत

जैतारण विधानसभा क्षेत्रः     12.06 प्रतिशत

भीम विधानसभा क्षेत्रः        12.16 प्रतिशत

कुम्भलगढ़ विधानसभा क्षेत्रः   11.20 प्रतिशत

राजसमंद विधानसभा क्षेत्रः    9.97 प्रतिशत

नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्रः    13.05 प्रतिशत

-------------------------------

फेज 02, राउंड 02, प्रातः 11:00 बजे तक-

ब्यावर विधानसभा क्षेत्रः 28.04 प्रतिशत

मेड़ता विधानसभा क्षेत्रः 24.51 प्रतिशत

डेगाना विधानसभा क्षेत्रः 22.81 प्रतिशत

जैतारण विधानसभा क्षेत्रः 25.06 प्रतिशत

भीम विधानसभा क्षेत्रः 26.81 प्रतिशत

कुम्भलगढ़ विधानसभा क्षेत्रः 25.37 प्रतिशत

राजसमंद विधानसभा क्षेत्रः 23.97 प्रतिशत

नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्रः 28.50 प्रतिशत

--------------------------------

फेज 02, राउंड 03, दोपहर 01:00 बजे तक-

ब्यावर विधानसभा क्षेत्रः 39.10 प्रतिशत

मेड़ता विधानसभा क्षेत्रः 36.47 प्रतिशत

डेगाना विधानसभा क्षेत्रः 33.62 प्रतिशत

जैतारण विधानसभा क्षेत्रः 35.05 प्रतिशत

भीम विधानसभा क्षेत्रः 37.04 प्रतिशत

कुम्भलगढ़ विधानसभा क्षेत्रः 36.08 प्रतिशत

राजसमंद विधानसभा क्षेत्रः 35.46 प्रतिशत

नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्रः 40.93 प्रतिशत

--------------------------------

फेज 02, राउंड 04, दोपहर 03:00 बजे तक-

ब्यावर विधानसभा क्षेत्रः 46.36 प्रतिशत

मेड़ता विधानसभा क्षेत्रः 43.63 प्रतिशत

डेगाना विधानसभा क्षेत्रः 39.90 प्रतिशत

जैतारण विधानसभा क्षेत्रः  40.93 प्रतिशत

भीम विधानसभा क्षेत्रः 45.10 प्रतिशत

कुम्भलगढ़ विधानसभा क्षेत्रः 42.49 प्रतिशत

राजसमंद विधानसभा क्षेत्रः 45.37 प्रतिशत

नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्रः 48.60 प्रतिशत

--------------------------------

फेज 02, राउंड 05,सायं 05:00 बजे तक-

ब्यावर विधानसभा क्षेत्रः 54.28 प्रतिशत

मेड़ता विधानसभा क्षेत्रः 51.91 प्रतिशत

डेगाना विधानसभा क्षेत्रः 48.23 प्रतिशत

जैतारण विधानसभा क्षेत्रः 49.40 प्रतिशत

भीम विधानसभा क्षेत्रः 51.39 प्रतिशत

कुम्भलगढ़ विधानसभा क्षेत्रः 49.41 प्रतिशत

राजसमंद विधानसभा क्षेत्रः 54.87 प्रतिशत

नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्रः 58.83 प्रतिशत

--------------------------------

फेज 02, राउंड अंतिम-

ब्यावर विधानसभा क्षेत्रः 61 प्रतिशत

मेड़ता विधानसभा क्षेत्रः 57.69 प्रतिशत

डेगाना विधानसभा क्षेत्रः 54.03 प्रतिशत

जैतारण विधानसभा क्षेत्रः 55.02 प्रतिशत

भीम विधानसभा क्षेत्रः 56.60 प्रतिशत

कुम्भलगढ़ विधानसभा क्षेत्रः 54.97 प्रतिशत

राजसमंद विधानसभा क्षेत्रः 62.71 प्रतिशत

नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्रः 63.10 प्रतिश

 यह आँकड़े encore पोर्टल/voter turnout app से प्राप्त डाटा पर आधारित है। अंतिम आँकड़े प्रमाणित रिपोर्ट के आधार पर प्रेषित किए जाएंगे।
 

राजसमंद लोकसभा सीट के लिए अब तक मिली जानकारी के अनुसार शाम 5 बजे तक 52.17 % मतदान हो चुका है । 

rajsamand

rajsamand
मतदान केंद्रों पर मतदाताओं से पानी की मनुहार करते कार्मिक
rajsamand election
धोइंदा निवासी तरुण कुमावत ने शादी के बाद विदाई से पूर्व निभाया नागरिक धर्म

 

rajsmand
नगर परिषद पुराना भवन स्थित मतदान केंद्र पर बुजुर्ग महिला को व्हीलचेयर पर स्टाफ अंदर तक वोट दिलाने लाते हुए। साथ में मौजूद हैं आयुक्त बृजेश राय

 वेबकास्टिंग के 496 बूथों पर संभव हुई प्रभावी निगरानी

web casting

राजसमंद 26 अप्रैल। शुक्रवार को मतदान के दौरान वेबकास्टिंग से प्रशासन और पुलिस को मतदान केंद्रों की मॉनिटरिंग में प्रभावी मदद मिली। जिले में आधे मतदान केंद्रों यानी 496 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की गई थी। कलेक्ट्रेट के डीओआईटी वीसी रूम में इसका कंट्रोल रूम बनाया गया जहां से इन सभी बूथों का लाइव टेलिकास्ट मतदाताओं की गोपनीयता बरकरार रखते हुए किया गया। कंट्रोल रूम से सामान्य पर्यवेक्षक वरिष्ठ आईएएस श्रीधर चित्तूरी, जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) डॉ भंवर लाल, एसपी मनीष त्रिपाठी, एडीएम नरेश बुनकर, जिला परिषद सीईओ हनुमान सिंह राठौड़ आदि ने पैनी नजर रखी। जहां कमियाँ दिखी वहाँ तुरंत टीम से संवाद करते रहे जिससे मतदाताओं को कोई परेशानी नहीं हुई और चुनाव निर्विघ्न सम्पन्न हुए। वेबकास्टिंग टीम में उप निदेशक आईसीडीएस नंदलाल मेघवाल, डीओआईटी संयुक्त निदेशक हिम्मत कीर सहित डीओआईटी के कार्मिक मौजूद रहे।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal