मां बाड़ी शिक्षा सहयोगी संघ के कार्मिकों ने किया प्रदर्शन


मां बाड़ी शिक्षा सहयोगी संघ के कार्मिकों ने किया प्रदर्शन

अपनी मांगो को लेकर टी ए डी कार्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन
 
PROTEST

राजस्थान में जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे कर्मचारी और विभिन्न संगठन धरना प्रदर्शन कर अपनी विभिन्न मांगे मनवाने की कोशिश में लगे है। उदयपुर में भी गुरुवार को उदयपुर और डूंगरपुर संभाग के साथ सिरोही पाली के मां बाड़ी शिक्षा सहयोगी संघ के कार्मिकों ने उदयपुर टी ए डी कार्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। 

बड़ी संख्या में पहुंचे कार्मिक उदयपुर के नगर निगम से देहली गेट, कलेक्ट्री, कोर्ट और चेतक सर्कल होते हुए टी ए डी कार्यालय पहुंचे जहां पर बड़ी संख्या में महिला और युवाओ ने जमकर प्रदर्शन किया । 

प्रदर्शन के दौरान जमकर बारिश भी हुई फिर भी सभी अपनी मांग को लेकर बारिश में भी बाहर बैठे रहे। इस दौरान कार्मिको कहना है की उनकी मुख्य मांग टी ए डी में केडर बनाने की है । इसके अलावा वरिष्ठता के आधार पर केडर निर्धारित कर राजस्थान कॉन्ट्रक्चुयल हायरिंग टू सिविल पोस्ट रूल्स 2022 मे सम्मिलित करने की मांग की है।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal