उदयपुर 19 दिसंबर 2024। भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित, लिम्का बुक एवं द बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर जादूगर आंचल 23 दिसम्बर को गांधी ग्राउण्ड में शाम 5 बजे रोमाचं से भरपूर एवं खतरनाक एडवेंचर विद फायर कार्यक्रम का निःशुल्क प्रदर्शन करेगी।
उपरोक्त सन्दर्भ में विस्तृत जानकारी देते हुए जादूगर आंचल ने बताया कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में विद्यार्थियों में एवं अभिभावकों में पढ़ाई को लेकर दिन-प्रतिदिन मानसिक तनाव बढ़ता जा रहा है। करियर को लेकर अतिमानसिक तनाव की वजह से कई बार विद्यार्थी अवसाद की स्थिति में चले जाते हैं और कई बार तो आत्महत्या जैसे घातक कदम भी उठा लेते हैं। इसी मुद्दे को लेकर जादूगर आंचल अपने ब्रेक दि डि प्रेशन अभियान के तहत इस खतरनाक और साहसिक कारनामें का प्रदर्शन करेगी।
जादूगर आंचल ने बताया कि वे 80 किलो की 131 ताले लगी हुई 150 फीट लम्बी लोहे की ज़ंजीर के साथ कार्यक्रम आयोजित करेगी। इसके लिये प्रशासन से इजाजत ले ली है।उनका यह तीसरा आयोजन है। इससे पहले वे महाराष्ट्र एवं उत्तराखंड में इस प्रकार का आयोजन कर चुकी है। वे विश्व की पहली महिला जादूगर है जो इस प्रकार का आयोजन कर रही है। वे अब तक 14500 शो कर चुकी है।
उन्होंने बताया कि वे भविषय में उदयपुर में मेजिक स्कूल खोलनें का विचार कर रही है ताकि युवा पीढ़ी इस ओर उन्मुख हो कर अपना करियर बना सकें। उन्होंने जादूई कला को संरक्षण की आवश्यकता बतायी।
कोटा और आसपास के क्षेत्र में पढ़ाई के दबाव को लेकर छात्र आत्महत्या कर रहे हैं। उसे कहीं ना कहीं बचानें का जिम्मा राजस्थान के हर जिले के हर गांव का है। इसी को देखते हुए आंचल ने सोचा कि क्यों ना बच्चों को अपने कठिन से कठिन परिस्थिति से बचने के लिए ऐसा कुछ किया जाएं जिससे युचक आत्महत्या से बचे।
कार्यक्रम संयोजक एवं युवा समाज सेवी डॉ. जिनेन्द्र शास्त्री ने कहा कि आत्महत्या जीवन का अंतिम अध्याय नहीं है, जबकि 84 लाख योनियों के बाद मनुष्य जन्म मिलता है। यह आयोजन मेवाड़ की बेटी का मेवाड़ के लोगों के लिए, मेवाड़ के उत्साह, मनोरंजन एवं आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए है।
उन्होंने बताया कि आम जनता एवं विद्यार्थियों में जागृति लानें के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के माध्यम से जादूगर आंचल विद्यार्थियों एवं विभागों को यह संदेश देने का प्रयास करेगी की जीवन में कितनी भी समस्याएं आयें, कितनी भी चुनौती आए, उनका डटकर मुकाबला करना है और किसी भी परिस्थिति में जीवन में हार नहीं माननी है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal