Magnus Hospital की लापरवाही-परिजनों ने किया कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन


Magnus Hospital की लापरवाही-परिजनों ने किया कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन

Magnus Hospital के डॉ मनोज अग्रवाल पर लगे थे लापरवाही और डिस्चार्ज समरी बदलने के आरोप 

 
Magun Hospital

उदयपुर 27 मई 2024 । सुखेर थाना क्षेत्र के Magnus Hospital की लापरवाही से बच्चों की आंखों की रोशनी जाने के मामले पर आज परिजनों और सर्व समाज ने मिलकर जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया।  

परिजनो का आरोप है की हॉस्पिटल की शिकायत कई बार सुखेर थाने में और एसपी को की मगर पुलिस प्रशासन हॉस्पिटल के खिलाफ कोई कारवाही नही कर रहा है | 

Magnus Hospital

आज परिजन जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे और प्रदर्शन किया इस दौरान कलेक्ट्रेट पर सीएमएचओ डॉ. शंकर लाल बामनिया से परिजनों की काफी देर तक बहस हुई।  परिजनो ने आरोप लगाया की सीएमएचओ हॉस्पिटल प्रशासन से मिला हुआ है। सर्व समाज ने मिलकर हॉस्पिटल को तुरंत प्रभाव से बंद करने की मांग की। इस दौरान काफी देर तक हंगामा हुआ | 

जिला कलेक्टर ने परिजनो की बात सुनकर आरएनटी हॉस्पिटल के वरिष्ठ डॉक्टर की कमेटी बनाकर अस्पताल में जांच कर के रिपोर्ट देने के कहा अगर जांच में हॉस्पिटल प्रशासन आरोपी पाया जाता है तो हॉस्पिटल को सीज़ करने की कारवाही की जायेगी। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal