विशेष पूजा अर्चना के बाद 18 जुलाई को दोपहर 12.15 बजे महाकालेश्वर मंदिर आम भक्तजनों के दर्शनार्थ खोला जाएगा


विशेष पूजा अर्चना के बाद 18 जुलाई को दोपहर 12.15 बजे महाकालेश्वर मंदिर आम भक्तजनों के दर्शनार्थ खोला जाएगा

महाकालेश्वर मंदिर परिसर में आम दर्शनार्थियों को प्रवेश के समय एक डोज वैक्सिन लगे होने का प्रमाण पत्र मोबाईल अथवा फोटो प्रति के साथ प्रवेश दिया जाएगा

 
Mahakaleshwar mandir udaipur
मंदिर में दर्शन का समय प्रातः 6 बजे से रात्री 8 बजे तक रहेगा

उदयपुर। सार्वजनिक प्रन्यास मंदिर श्री महाकालेश्वर रानी रोड़ उदयपुर मंदिर प्रबंधन समिति की बैठक न्यास अध्यक्ष श्री तेजसिंह सरूपरिया की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें शहर के प्रमुख शिव मंदिर श्री महाकालेश्वर मंदिर को आम भक्तजन के दर्शनार्थ खोले जाने के संबंध में निर्णय लिया कि सभी प्रमुख धार्मिक स्थल को प्रशासन की स्वीकृति उपरान्त खोले जाने के संबंध में निर्णय लिया जा चुका है। 

महाकालेश्वर मंदिर को खोले जाने से पूर्व मंदिर प्रबंधन समिति द्वारा गृह विभाग जयपुर द्वारा जारी जन दिशा निर्देशानुसार संपूर्ण तैयारियां पूर्ण कर ली गई थी तथा प्रशासन द्वारा मंदिर खोले जाने के संबंध में पूर्व में मंदिर परिसर का अवलोकन भी कर लिया गया जिसके उपरान्त मंदिर प्रबंधन समिति द्वारा शहर के मुख्य शिवधाम खोले जाने के संबंध में प्रबंधन समिति द्वारा रविवार दिनांक 18 जुलाई भड्डली नवमी अबूझ मुहूर्त दोपहर 12.15 बजे विशेष पूजा अर्चना उपरान्त खोले जाने का निर्णय लिया। 

आज की बैठक में न्यास सचिव चन्द्रशेखर दाधीच द्वारा बताया कि महाकालेश्वर मंदिर परिसर में आम दर्शनार्थियों को प्रवेश के समय एक डोज वैक्सिन लगे होने का प्रमाण पत्र मोबाईल अथवा फोटो प्रति के साथ प्रवेश दिया जाएगा तथा मंदिर में दर्शन का समय प्रातः 6 बजे से रात्री 8 बजे तक रहेगा तथा आमजन व दर्शनार्थियों को सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों की पूर्ण पालना  करनी होगी। 

आज की बैठक में मंदिर प्रबंधन समिति के सुन्दरलाल माण्डावत, रमाकान्त अजारिया  मंदिर प्रशासक श्रीमती दीक्षा भार्गव द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि महाकालेश्वर मंदिर को खोले जाने से पूर्व संपूर्ण मंदिर परिसर को सेनेटाईज करवा दिया गया तथा मंदिर परिसर में दो गज की दूरी को चिन्हित कर गोले बनवाए गए तथा हैण्डवाॅश के लिए सदृश्य स्थान पर सेनेटाइज  मशीन लगवा दी गई है तथा मंदिर प्रवेश एवं निकासी हेतु पृथक पृथक मार्ग की व्यवस्था की गई। 

महाकालेश्वर निज मंदिर व्यवस्था समिति सदस्य पंडित महेश एन दवे, स्कन्ध पण्ड्या, विनोद कुमार शर्मा, महिपाल शर्मा, गोपाल लोहार द्वारा बताया कि निज मंदिर में आमजन का प्रवेश पूर्णतया बंद रहेगा। सभा भवन में स्थापित घट के माध्यम से आम भक्तजन पूर्व की भांति जलाभिषेक कर सकेंगे जलाभिषेक की व्यवस्था मंदिर प्रबंधन समिति द्वारा की जायेगी साथ ही मंदिर में पुष्प, माला, नारियल, प्रसाद बाहर से लाना पूर्णतया प्रतिबंधित होगा।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal