Rajsamand: महर्षि गौतम सामुदायिक भवन का लोकार्पण


Rajsamand: महर्षि गौतम सामुदायिक भवन का लोकार्पण

राजसमंद ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर  

 
Rajsamand

News-विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने महर्षि गौतम सामुदायिक भवन का किया उद्घाटन

राजसमंद – नगर परिषद, राजसमंद द्वारा नवनिर्मित “महर्षि गौतम सामुदायिक भवन” का लोकार्पण समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर सामुदायिक भवन का उद्घाटन किया और क्षेत्रवासियों को यह महत्वपूर्ण सुविधा समर्पित की।

इस अवसर पर विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने समस्त समाज जन एवं मातृशक्ति को महर्षि गौतम जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह सामुदायिक भवन सामाजिक, धार्मिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का एक महत्वपूर्ण केंद्र बनेगा, जिससे क्षेत्रवासियों को एकजुट होने, अपने उत्सव मनाने और सामुदायिक कार्यक्रमों के संचालन में सुविधा प्राप्त होगी।

उन्होंने कहा कि महर्षि गौतम ऋषि की शिक्षाएं हमें सत्य एवं धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती हैं। उनका जीवन दर्शन समाज में नैतिकता, संयम और आध्यात्मिक उन्नति का मार्ग प्रशस्त करता है। ऐसे प्रेरणास्रोत महापुरुषों की जयंती पर इस भवन का लोकार्पण, उनके आदर्शों को आत्मसात करने का सुअवसर है।

समारोह में नगर परिषद के सभापति, पार्षदगण, अधिकारीगण, मंडल पदाधिकारी, समाज जन, आमजन एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इस अवसर पर सभी ने सामुदायिक भवन को क्षेत्र के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताते हुए नगर परिषद को साधुवाद दिया।

News-झील पूजन व दीपदान महोत्सव में उमड़ा श्रद्धा और आस्था का ज्वार

राजसमंद नगर परिषद द्वारा गणगौर महोत्सव मेला 2025 के अंतर्गत राजसमंद झील के जलधारा घाट पर भव्य "झील पूजन व दीपदान महोत्सव" का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं, जनप्रतिनिधियों और समाज के विभिन्न वर्गों की सहभागिता देखने को मिली।

विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने इस दिव्य आयोजन में सहभागिता करते हुए कहा कि भारतीय नव वर्ष समारोह में समाज के प्रत्येक वर्ग की उत्साहपूर्ण भागीदारी सांस्कृतिक पुनर्जागरण के नए युग का संकेत देती है। यह आयोजन हमारी समृद्ध परंपराओं के संरक्षण के साथ-साथ समाज में आस्था, श्रद्धा एवं सद्भाव की भावना को जागृत करता है।

झील पूजन और दीपदान के इस अनुपम पर्व के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण एवं जल संरक्षण का संकल्प भी लिया गया। इस पावन अवसर पर नगर परिषद सभापति, उपसभापति, नेता प्रतिपक्ष, पार्षदगण, मंडल पदाधिकारी, आमजन, मातृशक्ति एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

News- हिंदू नव वर्ष समारोह समिति के आयोजन में धार्मिक एकता और सांस्कृतिक विरासत का उल्लास

हिंदू नव वर्ष समारोह समिति द्वारा आयोजित विराट हिंदू धर्म सभा और नव संवत्सर शोभायात्रा में विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने न केवल शोभायात्रा में सिर पर मंगल कलश धारण कर सम्मानपूर्वक भाग लिया, बल्कि हजारों लोगों को अपने हाथों से शीतल पेय का वितरण भी किया। इस शोभायात्रा के दौरान किरण माहेश्वरी स्मृति मंच द्वारा श्रद्धालुओं के लिए शीतल पेय वितरण सेवा आयोजित की गई, जिससे उपस्थित जनसमूह को गर्मी से राहत मिली।

शोभायात्रा का अद्भुत दृश्य

शोभायात्रा में माताओं और बहनों की मंगल कलश यात्रा, युवाओं द्वारा धर्म ध्वजा को गर्व से लहराना, विभिन्न समाजों की मनमोहक झांकियां, तथा बैंड बाजों की सुमधुर स्वर लहरियों ने माहौल को भक्तिमय और उल्लासपूर्ण बना दिया। विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने कहा, "यह शोभायात्रा धार्मिक, सामाजिक और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक है। हमारी संस्कृति और राष्ट्रहित के लिए यह समर्पण का अवसर है।"

विराट हिंदू धर्म सभा में संतों का मार्गदर्शन

कार्यक्रम में पूज्य युवाचार्य संत श्री अभयदास जी (तखतगढ़, पाली) और भागवत रत्न दीदी साध्वी सरस्वती जी (मध्यप्रदेश) सहित अनेक संत-महात्माओं ने उपस्थित जनसमुदाय को सनातन संस्कृति, धर्म और राष्ट्रहित पर प्रेरणादायक उपदेश दिए। संतों ने समाज में नैतिक मूल्यों, एकता और सद्भाव की महत्ता पर प्रकाश डाला।


 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags