राजसमंद 21 जुलाई 2025 - राजस्थान सरकार के प्रशासनिक फेरबदल के तहत राजसमंद जिले की कमान नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक (SP) ममता गुप्ता को सौंपी गई है। उन्होंने सोमवार शाम 4:30 बजे औपचारिक रूप से अपना पदभार ग्रहण किया।
एसपी ऑफिस में आयोजित स्वागत समारोह में उन्हें सलामी दी गई और राजसमंद पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा उनका भव्य अभिनंदन किया गया।
पदभार ग्रहण करने के बाद एसपी ममता गुप्ता ने मीडिया से बातचीत में महिला सुरक्षा और कानून व्यवस्था को लेकर कई अहम बातें साझा कीं।
उन्होंने कहा, “मेरी पहली प्राथमिकता महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना और आमजन में कानून व्यवस्था के प्रति विश्वास को मजबूत करना है।” उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अपराधियों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। “चोरों, बदमाशों और असामाजिक तत्वों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
ज़िले में कानून-व्यवस्था बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी है और पुलिस टीम इसके लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal