गंगू कुंड में व्यक्ति की डूबकर मौत


गंगू कुंड में व्यक्ति की डूबकर मौत

आज ही के दिन में डूबकर मरने की दूसरी खबर  

 
gangu kund

उदयपुर 28 जून 2024। आज सुबह फतहसागर झील में एक व्यक्ति की डूबकर मरने की खबर के बाद  इस वक्त की एक और व्यक्ति के डूबने से मौत होने की खबर मिली है। 

आयड़ क्षेत्र में गग कुंड पर नहाने गया करीब 42 वर्षीय व्यक्ति गहराई में जाने से डूब गया। इसकी सूचना पर राजस्थान नागरिक सुरक्षा विभाग उदयपुर की टीम तत्काल मौके पर पहुंची मौके पर पहुंचे करीब 15 मिनट की कड़ी मशक्कत कर शव को ढूंढने निकाल भूपालपुरा पुलिस का सुपुर्द किया।  

gangu kund

मृतक की पहचान प्रहलाद पिता नाथू जी खटीक निवासी खटीकवाडा के रूप में हुई है। 

टीम में गोताखोर रवि शर्मा, विपुल चौधरी, नरेश चौधरी, भवानी शंकर वाल्मीकि, विष्णु राठौर, नामित चौहान, पुरुषोत्तम कुमावत, मुकेश सेन, वाहन चालक सुरेश सालवी आदि मौजूद रहे। 
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal