राष्ट्रीय स्मारक के रूप में विकसित होगा मानगढ़


राष्ट्रीय स्मारक के रूप में विकसित होगा मानगढ़

सीएम ने डीपीआर बनाने की 1 करोड़ रुपए की स्वीकृति जारी कर दी हैं

 
maangarh

बांसवाडा, 28 सितम्बर 2023 । राज्य की गहलोत सरकार ने मानगढ़ धाम विकास के लिए जरूरी डीपीआर बनाने की 1 करोड़ रुपए की स्वीकृति जारी कर दी हैं। सीएम गहलोत ने इस बजट स्वीकृति के साथ सीधा संदेश दिया है कि वह मानगढ़ धाम विकास को लेकर गंभीर हैं और अपने वादे को पूरा करने की शुरुआत कर दी है।

मानगढ़ धाम आदिवासियों की शहादत स्थली है। गोविंद गुरु न सिर्फ बांसवाड़ा बल्कि मध्यप्रदेश और गुजरात में भी लाखों अनुयायी हैं। विश्व आदिवासी दिवस पर मानगढ़ धाम पर हुई सभा में मुख्यमंत्री गहलोत ने 100 करोड़ बजट से मानगढ़ धाम विकास की घोषणा की थी। मानगढ़ इसलिए भी अहम है क्योंकि बांसवाड़ा संभाग की 11 सीटों पर एसटी आरक्षण है। संभाग की करीब 65-70 फीसदी आबादी जनजाति वर्ग की है।

इधर, मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक बनाने की लंबे समय से मांग की जा रही है, भाजपा सांसद कनकमल कटारा ही नहीं, बल्कि ख़ुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी मानगढ़ पर मोदी की सभा में राष्ट्रीय स्मारक की मांग प्रधानमंत्री से कर चुके हैं।

 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal