उदयपुर 7 जून 2025। उदयपुर चैम्बर ऑफ़ काॅमर्स एण्ड इण्डस्ट्री की वार्षिक साधारण सभा की बैठक यूसीसीआई भवन के पी.पी. सिंघल ऑडीटोरियम में प्रातः 11 बजे आयोजित की गई। इस अवसर पर मनीष गलुण्डिया आगामी सत्र 2025-2026 के लिए यूसीसीआई के अध्यक्ष चुने गए।
सभा के आरम्भ में अध्यक्ष एम.एल. लूणावत ने वर्ष 2024-2025 की यूसीसीआई की उपलब्धियों में वर्ष के दौरान आयोजित विभिन्न गतिविधियों का उल्लेख किया। मानद महासचिव डाॅ. पवन तलेसरा ने गत वर्ष दिनांक 5 जून 2025 को आयोजित वार्षिक साधारण सभा की बैठक के मिनिट्स सदन के समक्ष रखे जिनका सदन द्वारा अनुमोदन किया गया।
यू.सी.सी.आई. के मानद कोषाध्यक्ष प्रकाशचन्द्र जैन ने वित्तीय वर्ष 2024-2025 का वार्षिक ऑडिटेड लेखा-जोखा प्रस्तुत किया जिसकी वार्षिक साधारण सभा ने पुष्टि की। उसके बाद कोषाध्यक्ष प्रकाशचन्द्र जैन ने वर्ष 2025-2026 का बजट प्रस्तुत किया जिसका वार्षिक साधारण सभा द्वारा अनुमोदन किया गया।
वार्षिक साधारण सभा उपरान्त वर्ष 2025-2026 के लिए कार्यकारिणी समिति के गठन हेतु दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक ऑनलाईन चुनाव आयोजित किये गये। दोपहर 5 बजे मतदान सम्पन्न होने एवं ऑनलाईन माध्यम से प्राप्त ई-वोटों की गणना का कार्य पूर्ण होने पर चुनाव अधिकारी बी आर भाटी ने अध्यक्ष पद हेतु होटल गोरबन्ध के मनीष गलुण्डिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर हारमनी प्लास्टिक्स के संदीप बापना एवं उपाध्यक्ष पद हेतु कुन्दन मिनरल्स के महेन्द्र सिंह खमेसरा के निर्वाचन की घोषणा की।
चुनाव अधिकारी बी.आर.भाटी ने कार्यकारिणी सदस्य हेतु बडे एवं मध्यम उपक्रम श्रेणी में एलाईड इलेक्ट्राॅनिक्स के प्रदीप बापना, पी.आई.एल. इटैलिका लाईफस्टाईल के राजेन्द्र कुमार हेडा, पायरोटेक वर्कस्पेस साॅल्यूशंस के पुनीत तलेसरा, राष्ट्रीय केमिकल्स एण्ड मिनरल्स के लक्ष्मीकान्त वैष्णव तथा टेम्पसन्स इंस्ट्रूमेन्ट्स के विनय राठी के निर्वाचन की घोषणा की।
बी.आर.भाटी ने लघु एवं माइक्रो उपक्रम श्रेणी से एडविट लिफ्ट्स एंड ऑटोमेशन के धीरज मुणोत, कैलक्ले इण्डिया के डाॅ. हितांषु कौशल, चौधरी एंड कम्पनी के सिद्धार्थ चौधरी, ईजी फ्लक्स पाॅलीमर्स के आदित्य बोहरा, मिलेनियम डायमण्ड टूल्स के संजय नागौरी, ओरेकल केमिकल्स के अरविन्द मेहता, पैराकासा इन्टीरियो के स्वास्तिक रांका, साधना आयुर्वेदिक्स के पंकज माण्डावत, शुभ संगमरमर के ओमप्रकाश अग्रवाल, तिरुपति बालाजी मिनरल्स के हितेष पटेल के निर्वाचन की घोषणा की।
सर्विस एन्टरप्राईज वर्ग में अशोका बेकरी के मुकेश माधवानी, कम्फर्ट टूर्स एण्ड ट्रैवल्स के सिद्धार्थ चतुर, पीएचपी पोएट्स आईटी साॅल्यूशंस के अंकित सिसोदिया तथा आरके सिंघवी एंड कम्पनी के मोहित सिंघवी का निर्वाचन हुआ। ट्रेडर्स (व्यापारी) वर्ग में दुगड मार्बल्स एंड ग्रेनाईट्स के अरिहन्त दुगड, जय गणपति एन्टरप्राईज के पनिल पोखरना, माहेश्वरी एंड सन्स के राकेश माहेश्वरी, सचिन मोटर्स के सुभाष सिंघवी का निर्वाचन हुआ। प्रोफेशनल्स तथा शैक्षणिक संस्थान वर्ग में सम्पतिलाल बोहरा एंड कम्पनी के सुधीर मेहता तथा कर्तव्य एंड कम्पनी के कर्तव्य शुक्ला के निर्वाचन की घोषणा की।
महिला सदस्य वर्ग डायनैमिक डिटैक्टिव्स एंड सिक्योरिटी की श्रीमति मंजीत कौर बंसल के निर्वाचन की चुनाव अधिकारी ने निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा की।
मेम्बर बाॅडिज एवं एसोसिएशन वर्ग में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेटेरियल्स मैनेजमेन्ट के दिनेशचन्द्र झंवर, उदयपुर मार्बल एसोसिएशन के पंकज कुमार गंगावत एवं उदयपुर मार्बल प्रोसेसर्स समिति के कपिल सुराणा निर्विरोध निर्वाचित हुए।
भूतपूर्व अध्यक्ष श्रेणी से सीओपीएल प्रिन्ट ओ पैक के हंसराज चौधरी तथा सिरोया सीमेन्ट उद्योग के वीरेन्द्र सिरोया के निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा की। उपरोक्त निर्वाचित सदस्यों के अतिरिक्त एम.एल. लूणावत निवर्तमान अध्यक्ष की हैसियत से वर्ष 2025-26 के लिए कार्यकारिणी के सदस्य रहेंगे।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनीष गलुण्डिया ने वर्ष 2025-2026 में उदयपुर संभाग के उद्यमियों एवं व्यवसायियों की विभिन्न कठिनाईयों को दूर करने का संकल्प दोहराते हुए सदस्यों की औद्योगिक व व्यावसायिक समस्याओं का निराकरण उनकी सर्वोच्च प्रथमिकता रहेगी। नवनिर्वाचित वरिष्ठ उपाध्यक्ष संदीप बापना ने कार्यक्रम के अन्त में चुनाव अधिकारी बी.आर. भाटी एवं उनकी टीम द्वारा चुनाव का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन हेतु यूसीसीआई के सभी पूर्वाध्यक्षों एवं सभी गणमान्य सदस्यों का आभार व्यक्त किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal