शहीद मेजर मुस्तफा को शौर्यचक्र मिलने पर उनके माता पिता का किया सम्मान


शहीद मेजर मुस्तफा को शौर्यचक्र मिलने पर उनके माता पिता का किया सम्मान

सुरजपोल चौराहा और उनके निवास स्थान पर किया गया भावभीनी स्वागत
 
shaheed major mustafa

उदयपुर 8 जुलाई 2024 । देश के लिए शहीद हुए हमारे शहर के वीर सपूत शहीद मेजर मुस्तफा बोहरा को मरणोपरांत राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू द्वारा शौर्यचक्र प्रदान किये जाने के बाद उनके माता पिता के उदयपुर आने पर ’रन फॉर मुस्तफा’’ के संयोजक एवं पार्षद हिदायत तुल्ला एवं साथियों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया । 

हिदायत तुल्ला ने बताया कि मेजर के माता पिता के स्वागत में सुरजपोल चौराहे को तिरंगे झण्डों एवं मेजर के पोस्टर द्वारा सजा भारत माता की जय एवं मेजर मुस्तफा अमर रहे के नारों के साथ पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया । स्वागत में मेजर मुस्तफा की मां फातिमा, शहीद बेटे के वीरता के किस्से सुना भावुक भी हो गई । इस अवसर पर हाजी प्यारा भाई, बाबू लाल, अशोक, तरन्नुम खान, नाजमीन खान, शीला, बंसीलाल प्रजापत, सैमसन भगोरा, सुब्हान, वीरेंद्र प्रजापत, जगदीश  इत्यादि मौजुद रहे।

मेजर मुस्तफा के निवास स्थल पर भी हुआ स्वागत  

शोर्यचक्र मिलने के उपरांत शहीद के माता पिता उदयपुर पहुंचे,जहा उन्होंने अपने बेदला स्थित निवास पर पहुंच कर अपने शहीद बेटे मुस्तफा के बड़े कटआउट पर शोर्यचक्र सम्मान को समर्पित किया । 

इस मौके पर बड़गांव उपप्रधान प्रताप सिंह राठौड़ शहीद के माता पिता का शॉल और उपरणा ओढाकर स्वागत किया। इस दौरान क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ने भी मेजर मुस्तफा की मां फातेमा और पिता जकीउद्दीन बोहरा का मालाओं से स्वागत किया । 

मेजर मुस्तफा के माता पिता के घर पहुंचते ही पूरी कॉलोनी में मेजर मुस्तफा अमर अमर रहे के नारे लगने लगे । वही मौजूद सभी लोगो ने शोर्य चक्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर मेजर मुस्तफा को याद कर नमन किया। मेजर मुस्तफा के लिए लग रहे नारे के दौरान उसकी मां फातेमा की आंखे भर आई। 

इस दौरान बड़गांव उपप्रधान प्रताप सिंह राठौड़, मुरलीधर पूर्बिया, अरुण पूर्बिया, संजय सिंह बारहठ, विक्रांत निमावत, तुषार धाकड़ सहित कई लोग मौजूद रहे । बडगांव उपप्रधान प्रताप सिंह राठौड़ ने बताया की ये हमारे लिए गर्व की बात है की हमारे यहां के शहीद को शोर्य चक्र मिला है ।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal