विद्या भवन सोसायटी कर्मचारी संघ एवं कार्यकर्ता सभा की आम सभा विद्या भवन नर्सरी स्कूल में सम्पन्न हुई। महामंत्री नन्दकिशोर छीपा ने बताया कि प्रबन्धन द्वारा अल्पवेतन भोगी कार्यकर्ताओं की वेतनवृद्धि की मांग पर अभी तक कार्यवाही नही करने पर आम सभा में निर्णय लिया गया कि दिनांक 28 जून,2023 को विद्या भवन सोसायटी के कार्यकर्ताओं द्वारा एक दिन का सामुहिक अवकाष रख कर सोसायटी कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन करेंगे। आम सभा समाप्ति के पश्चात् सभी कार्यकर्ता एकत्रित होकर सोसायटी कार्यालय पहुँच के विद्या भवन सोसायटी के मुख्य संचालक अनुराग प्रियदर्शी को अध्यक्ष विद्या भवन सोसायटी के नाम ज्ञापन दिया।
आम सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि एवं संघ के सरंक्षक प्रो. हेमेन्द्र चण्डालिया ने कार्यकर्ताओं को अपनी मांगों के समर्थन में एकजुट होकर मांगो को प्रबन्धन के सामने ढृढता पूर्वक रखने को कहा।
आम सभा में संघ के अध्यक्ष फिरोज खान, उपाध्यक्ष रमेश मेघवाल, कोषाध्यक्ष दिनेश भटनागर, प्रचार प्रसार मंत्री हेमप्रकाश पानेरी, कार्यकारिणी सदस्य नारूलाल मेघवाल, सुरेन्द्र सिंह, कन्हैया लाल डांगी, निशान्त कुमावत, प्रकाश राठौड, केशव देव, कार्यकर्ता सभा के संयोजक डा. मनीष रावल, रमेश प्रजापत, डॅा. लक्षमण सिंह, गौरांग शर्मा, पंकज कुमार सिंह, भरत श्रीमाली, भुवन आमेटा इत्यादि ने अपने विचार व्यक्त किये।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal