उदयपुर 20 फ़रवरी 2025। मेवाड़ा प्रजापत समाज का छठा सामूहिक विवाह एवं तुलसी संग ठाकुरजी का ब्याह को लेकर बुधवार को राधा बाई जीवाजी प्रजापत स्टेडियम बेदला में विधि विधान के साथ गणपति पूजन हुआ। वही शाम को भक्तिमय भजन संध्या हुई।
मेवाड़ा प्रजापत समाज के अध्यक्ष प्रकाश प्रजापत ने बताया कि गुरुवार को ठाकुरजी श्री हरि विष्णु की बारात श्रीयादे मंदिर कैलाशपुरी से आएगी। सुबह 7 बजे धूमधाम से बिंदौली निकाली जाएगी। जबकि साढ़े 9 बजे बारात स्वागत तोरण, साढ़े 10 वरमाला, पाणिग्रहण संस्कार होगा।
इस मोके पर 41 जोड़े विधि-विधान के साथ परिणय सूत्र में बंधेंगे। वैवाहिक समारोह में भामाशाहों का सम्मान भी किया जाएगा। इधर, बुधवार को गणपति स्थापना के बाद शाम को भजन संध्या हुई, जिसमें कैलाश प्रजापत ग्रुप ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतियाँ दी। इस दौरान ऐसा डमरू बजाया भोलेनाथ ने, सारा कैलाश मगन हो गया…, अजब है भोलेनाथ तुम्हारा…, जबरा जंगल में बैठी आवारा…, जैसे भजनों पर धराती बराती जमकर थिरके।
इस दौरान बंशी लाल कुम्हार, कैलाश चंद्र नागा, राजेश डाबरिया, रघुनाथ डाबरिया, रामलाल बंबोरिया, माँगी लाल सरसिया, बाबूलाल मारोठिया आदि मौजूद थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal