#NRC और #CAA के विरोध में विशाल रैली

#NRC और #CAA के विरोध में विशाल रैली 

रैली शहर के टाउन हाल से शुरू हुई जो बापू बाजार, देहलीगेट, अश्विनी बाजार, हाथीपोल, चेतक सर्किल, हॉस्पिटल रोड और कोर्ट चौराहा होते हुए जिला कलेक्ट्रेट तक पहुंची। जिला कलेक्ट्रेट पर पहुँच रैली आमसभा में परिवर्तित हो गई। 
 
 
#NRC और #CAA के विरोध में विशाल रैली
आज उदयपुर शहर में #NRC और #CAA के विरोध में विशाल रैली निकाली गयी।  भीम आर्मी, बहुजन क्रांति मोर्चा, मुस्लिम महासंघ, बोहरा यूथ संस्थान और कई सामाजिक संगठनों ने केंद्र सरकार के खिलाफ विशाल रैली निकाल कर #NRC, #CAA के खिलाफ, JNU में छात्रों के साथ गुंडागर्दी, UP में पुलिस ज्यादती पर केंद्र सरकार के रवैये पर रोष व्याप्त किया।  
 

उदयपुर 8 जनवरी 2020 । आज उदयपुर शहर में #NRC और #CAA के विरोध में विशाल रैली निकाली गयी।  भीम आर्मी, बहुजन क्रांति मोर्चा, मुस्लिम महासंघ, बोहरा यूथ संस्थान और कई सामाजिक संगठनों ने केंद्र सरकार के खिलाफ विशाल रैली निकाल कर #NRC, #CAA के खिलाफ, JNU में छात्रों के साथ गुंडागर्दी, UP में पुलिस ज्यादती पर केंद्र सरकार के रवैये पर रोष व्याप्त किया।  

रैली शहर के टाउन हाल से शुरू हुई जो बापू बाजार, देहलीगेट, अश्विनी बाजार, हाथीपोल, चेतक सर्किल, हॉस्पिटल रोड और कोर्ट चौराहा होते हुए जिला कलेक्ट्रेट तक पहुंची। जिला कलेक्ट्रेट पर पहुँच रैली आमसभा में परिवर्तित हो गई। 

रैली में भीम आर्मी, बहुजन क्रांति मोर्चा, मुस्लिम महासंघ भीम आर्मी, बहुजन क्रांति मोर्चा, मुस्लिम महासंघ, बोहरा यूथ संस्थान और कई सामाजिक संगठनों और आमजन हिस्सा लिया। जहाँ सभी काली पट्टी बांधकर #CAA , #NRC के विरोध में जमकर नारेबाजी की वही JNU और शिक्षण संस्थानों पर हमलो का भी विरोध जताया।  

रैली के पश्चात आम संभा में वक्ताओं ने छात्र छात्राओं पर सरकारी सरंक्षण में हो रहे हमलों पर अपना विरोध किया देश की बिगड़ती कानून व्यस्था पर गृह मंत्री से इस्तीफे की मांग की। वक्ताओं ने कहा की सरकार को हठ धर्मिता छोड़ बेरोजगारी, बलात्कार रोकने, महिलाओं की सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित करें देश की बिगड़ती आर्थिक स्थिति पर सरकार को ध्यान देना चाहिये। केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नित्यो की भी भर्त्सना की

 

 

 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal